ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये नेता जान लें, इनकी बदजुबानी से महिलाएं रुकने वाली नहीं

नेता की बदजुबानी, ‘मायावती रोज कराती हैं फेशियल’, ऐसे 5 बदनाम बयान

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

कैमरा: सुमित बडोला

वीडियो एडिटर: मो. इरशाद

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर आपको ये लगता है कि महिलाएं सत्ता में आने के बाद सेक्सिज्म और महिला विरोधी सोच के थोपे जाने से बच जाती हैं तो आपको दोबारा सोचने की जरूरत है. उनके भद्दी टिप्पणियों से बच जाने की गारंटी नहीं है और इस बात की गारंटी देते हैं हमारे नेता!

इसका अंदाजा बीजेपी विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह के हालिया बयान से लगाया जा सकता है. विवादित बयानों के लिए चर्चित इस बीजेपी विधायक को बीएसपी चीफ मायावती के फेशियल कराने से दिक्कत है. यूपी के बलिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह का ये बयान पढ़िए-

मायावती जी खुद रोज फेशियल करवाती हैं, वो क्या हमारे नेता को क्या शौकीन कहेंगी. बाल पका हुआ है और रंगीन करवाके आज भी अपने आप को मायावती जी जवान साबित करती हैं. 60 साल उम्र हो गई लेकिन सब बाल काले हैं.
सुरेंद्र नारायण सिंह, विधायक, बीजेपी

नेता जी के लिए संदेश-

राजनीति में टिकने के लिए बालों का काला होना नहीं. आपको दिमाग से कालापन हटाने की जरूरत है. आपको बता दूं, ये सारी बातें संवैधानिक और मानवीय अधिकारों के खिलाफ हैं. आप किसी के रंग रूप, रेस, जेंडर, सेक्सुएलिटी, धर्म, जाति के आधार पर कमेंट नहीं कर सकते.     
0

प्रियंका गांधी पर महेश शर्मा

महेश शर्मा जो संस्कृति मंत्री हैं, वो प्रियंका गांधी के बारे में बोलते हुए अपनी संस्कृति तक भूल बैठे.

पप्पू कहता है की पीएम बनूंगा,अब तो पप्पू की पप्पी (प्रियंका गांधी)भी आ गई.
महेश शर्मा, संस्कृति मंत्री

नेता जी के लिए संदेश-

सर, आप जैसे नेता सिर्फ पुरुषों का नहीं पूरे देश का प्रतिनिधित्व करते हैं. देश में आधी आबादी भी है,  तो आप इस तरह के बयान से क्या ये बताना चाहते हैं कि हमारी सोच आगे बढ़ने की बजाय पिछड़ती जा रही है.  एक स्त्री का राजनीति में होना उतना ही सहज है जितना आपका होना.

स्मृति ईरानी पर संजय निरुपम

महिला नेताओं पर कमेंट को लेकर सिर्फ एक ही पार्टी नहीं, तकरीबन हर पार्टी के नेता बदजुबानी करते आए हैं. कांग्रेस के मुंबई अध्यक्ष संजय निरुपम का ने एक बार स्मृति ईरानी पर बेहद विवादित टिप्पणी की थी.

आप तो टीवी पर ठुमके लगाती थीं, आज चुनावी विश्लेषक बन गईं.
संजय निरुपम, अध्यक्ष, मुंबई कांग्रेस

नेता जी के लिए संदेश-

माफी के साथ कहना चाहूंगी, सर. आपको तो हम नेता समझते थे लेकिन आपकी भाषा और मानसिकता सड़क पर चलते-फिरते कमेंट करने वालों जैसी निकली. स्मृति इरानी से तो आपको सीखना चाहिए कि उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में झंडे गाड़े और राजनीति में भी उतर आईं. 

वरिष्ठ नेता हैं शरद यादव, शर्मनाक है बयान

शरद यादव काफी वरिष्ठ नेता हैं. कई पार्टियों के नेता उनकी इज्जत भी करते हैं, लेकिन शरद यादव का ये बयान महिलाओं की इज्जत को ध्यान में रखकर बिलकुल नहीं दिया गया था. चुनावी धारा में बहते हुए वो राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया को क्या कुछ बोल गए.

वसुंधरा को आराम दो, बहुत थक गई हैं, बहुत मोटी हो गई हैं, पहले पतली थीं. हमारे मध्य प्रदेश की बेटी हैं.
शरद यादव, वरिष्ठ नेता

नेता जी के लिए संदेश-

सर, वसुंधरा जी का नहीं बता सकती. लेकिन हम ऐसे बयानों से थक चुके हैं. आपकी बातें साबित करती हैं कि पुरुष प्रधान राजनीति में महिला होना ही असली लड़ाई है.

प्रियंका गांधी पर विनय कटियार

बीजेपी नेता विनय कटियार, प्रियंका गांधी की सूरत पर बोले बैठे. उनको लगता है कि 'प्रियंका गांधी से भी सुंदर महिलाएं हैं जो कैंपेन करती हैं'. अब वो सुंदरता और लीडरशिप की तुलना कैसे कर रहे हैं, ये समझ नहीं आता.

इस पर प्रियंका गांधी ने कहा था- इस तरह के बयान बीजेपी की मानसिकता दिखाते हैं.

वैसे भारतीय राजनीति की दुनिया इन नेताओं से डिफाइन नहीं होनी चाहिए. लेकिन दिक्कत ये है कि ये हमारे प्रतिनिधि हैं जो महिलाओं का नेतृत्व स्वीकार करने के लिए अभी भी तैयार नहीं हैं.

शायद इसलिए भारत संसद में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को लेकर 150वें स्थान पर है. हालांकि सबकुछ इतना भी निगेटिव नहीं है. बीजू जनता दल (BJD) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने आने वाले चुनावों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत और 41 प्रतिशत कोटा घोषित किया है.

इतनी चुनौतियों के बावजूद, भारत में कई महिला नेता हैं, जो चैंपियन की तरह उभर रही हैं, उभर चुकी हैं.  वो ऐसी बदजुबानी नहीं सैल्यूट डिजर्व करती हैं!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×