वीडियो एडिटर: संदीप सुमन और आशुतोष
CAA,NRC के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन इटली के ‘लीनिंग टावर ऑफ पीसा’ तक पहुंच गया है. 1 फरवरी को विरोध के लिए कई भारतीय स्कॉलर, साइंटिस्ट और एकेडमिक्स वहां एकजुट हुए और उन्होंने CAA,NRC के खिलाफ विरोध जताने के साथ-साथ शाहीन बाग की महिलाओं के समर्थन में प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारियों ने ‘भारत में अराजकता और व्यक्तिगत आजादी की कमी’ की आलोचना करते हुए सरकार के नाम एक खत पढ़ा जिसमें CAA,NRC को वापस लेने की मांग की गई.
प्रदर्शनकारियों ने पियाज्जा गैरीबाल्डी से ‘लीनिंग टावर ऑफ पीसा’ तक मार्च किया. नाच-गाने के साथ मार्च के बीच प्रदर्शनकारियों ने शाहीन बाग की महिलाओं और जामिया के लिए समर्थन दिखाया.
प्रदर्शनकारियों ने खत पढ़कर भारत सरकार के सामने 5 मांगें रखी. ये खत पीएमओ को सौंपा जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)