ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qएक्सप्रेस:नीतीश ने की PM की तारीफ, लिंचिंग पर सरकार का घेराव

जानिए सोमवार की सभी बड़ी खबरें क्विंट हिंदी के खास अंदाज में

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

IT रिटर्न भरने वालों को राहत, अब इस तारीख तक कर सकते हैं फाइल

IT रिटर्न भरने वालों को राहत, अब इस तारीख तक कर सकते हैं फाइल

इनकम टैक्स रिटर्न भरने के वालों के लिए एक राहत भरी खबर है. आईटी विभाग ने रिटर्न भरने की समय सीमा को 5 अगस्त तक बढ़ा दिया है. इससे पहले इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी.

जीएसटी की वजह से कई टैक्सपेयर्स को रिटर्न फाइल करने में दिक्कत आ रही थी. ऐसे में लोगों की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 2016-17 वित्त वर्ष का आईटीआर भरने के लिए आखिरी तारीख 5 अगस्त कर दी है.

पढ़िए पूरी स्टोरी

0

डाकू ददुआ के बाद चित्रकूट के इस गांव में आज भी दहशत का साया

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में गांववाले डाकुओं के आतंक से परेशान हैं. यहां आए दिन हत्या-लूटपाट जैसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. ये ही वजह है कि कई गांववाले यहां से पलायन करने को मजबूर हैं.

इन इलाकों पर कई सालों तक डाकुओं की हुकूमत रही है. लोगों को अगवा कर फिरौती वसूलना इनका पेशा है.

यूपी-एमपी की सरहद पर इन इलाकों में डाकुओं का आतंक है. जुलाई में ही चित्रकूट के जंगलों में डाकुओं ने तीन बंधकों को जिंदा जला दिया था. ये ही नहीं, लक्ष्मणपुर में डाकुओं ने एक शादी समारोह के दौरान गन प्वाइंट पर बारातियों से लूटपाट की.

पढ़िए पूरी स्टोरी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड और मध्यप्रदेश हैं लिंचिंग के सेंटर: मल्लिकार्जुन खड़गे

देश में हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर सोमवार को लोकसभा में विपक्ष ने सरकार को घेरा. लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए कहा कि आजादी के 70 सालों में ऐसी घटनाएं कभी नहीं हुईं.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “धर्म के नाम पर, गाय के नाम पर, गोरक्षा के नाम पर ऐसी घटना किसी देश में नहीं हुई हैं जो इस देश में हो रही हैं. यहां तक कि जिस दिन पीएम मोदी ने मॉब लिंचिंंग पर बोला था उस दिन भी भीड़ ने एक आदमी को मार दिया.”

पढ़िए पूरी स्टोरी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीनी सैनिक उत्तराखंड के रास्ते भारत में 1 किलोमीटर तक घुस आए

चीन के सैनिक 25 जुलाई को सुबह लगभग 9 बजे के आसपास उत्तराखंड के बाराहोती में सीमा पार करके घुस आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक चीनी सैनिक तकरीबन 800 मीटर से लेकर 1 किलोमीटर तक भारतीय सीमा में घुस आए थे. हालांकि आईटीबीपी के जवानों ने जब उनका विरोध किया तो वो वापिस लौट गए.

चीनी सेना ने ये घुसपैठ ऐसे वक्त पर की जब डोकलाम को लेकर दोनों देशों के बीच भारी तनाव चल रहा है और भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चीन दौर पर अगले ही दिन जाने वाले थे. आपको बता दें कि बाराहोती इलाके में मिलिट्री नहीं रहती है.

पढ़िए पूरी स्टोरी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश बोले- मोदी को कोई नहीं हरा सकता, 2019 में होगी उनकी जीत

बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद आरजेडी और जेडीयू के बीच लगातार एक-दूसरे पर वार-पलटवार जारी है. इस बीच फिर से मुख्यमंत्री बनने के बाद नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर सफाई पेश की.

नीतीश ने कहा कि उन्होंने सरकार चलाने की पूरी कोशिश की थी और वे हर आरोप बर्दाश्त करते रहे.

सीएम नीतीश ने कहा कि नरेंद्र मोदी को कोई नहीं हरा सकता है और 2019 में उनकी ही जीत होगी.

पढ़िए पूरी स्टोरी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आपके SBI अकाउंट में 1 करोड़ रुपये से है कम, तो ये खबर आपके लिए है

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने 31 जुलाई से अपने बचत खाते (सेविंग अकाउंट) में टू लेवल टैक्स रेट सिस्टम की शुरुआत की है. SBI ने 1 करोड़ रुपये तक की जमा राशि पर ब्याज दर को आधा फीसदी घटाकर 3.5 फीसदी कर दिया है.

हालांकि, बैंक ने कहा है कि वो बचत खाते (सेविंग अकाउंट) में एक करोड़ रुपये और उससे अधिक जमा पर 4 फीसदी की दर से ब्याज देता रहेगा.

पढ़िए पूरी स्टोरी

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×