पाक ने NSG पर बदले अपने सुर, कहा एकसाथ शामिल हों भारत-पाक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) सम्मेलन के लिए गुरुवार को उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद पहुंच गए. मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मीटिंग की. इस दौरान दोनों ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत की सदस्यता पर चर्चा की.
चीन ने भारत द्वारा परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर हस्ताक्षर नहीं करने का हवाला देते हुए एनएसजी में भारत की सदस्यता से संबंधित आवेदन पर नकारात्मक रुख अपना रखा है.
अभी अलविदा ना कहना: रघुराम राजन
आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने बेंगलुरु में मजाकिया अंदाज में कहा कि मुझे ऐसा लगा कि पिछले कुछ दिनों से मैंने अपनी विदाई के बारे में काफी पढ़ा है, लेकिन अभी भी मेरा ढाई महीने का कार्यकाल बचा हुआ है.
गुरुदास कामत की घरवापसी, संभाला कांग्रेस महासचिव का पद
6 जून को सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा करने वाले गुरुदास कामत कांग्रेस पार्टी में लौट गए हैं.
कांग्रेस पार्टी के लिए ये एक अच्छी खबर है कि काफी मान-मनौवल के बाद कामत को पार्टी ने मना ही लिया है. ये पहला किस्सा है कि कांग्रेस छोड़कर जाने रहे किसी नेता की वापसी हुई है.
ब्रेग्जिट: मतदान शुरू, फैसले की घोषणा शुक्रवार को
ब्रिटेन के लोग 23 जून को यूरोपियन यूनियन में बने रहने या न रहने के लिए वोट करेंगे.
वोटिंग के बाद यूरोपियन यूनियन में रहने की बहस पर विराम लग जाएगा. ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन 2015 ने आम चुनाव से पहले इस पर जनमत संग्रह कराने का वादा किया था.
ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे स्वामी ने डसा नहीं!
बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी एक ऐसे शख्स हैं, जिनको विवादों का स्वामी भी कहा जाता है. वह वन मैन आर्मी के नाम से भी मशहूर हैं. उन्होंने महज 24 साल की उम्र में हार्वर्ड विश्वविद्यालय से पीएचडी कर ली थी.
स्वामी ने वकालत की पढ़ाई नहीं की है, फिर भी देश के बड़े-बड़े केस की वकालत कर चुके हैं. स्वामी जब 27 वर्ष के थे, उन्होंने गणित पढ़ाना शुरू कर दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)