ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qएक्सप्रेस: आ गया आईफोन 8, कोहली से दुनिया के गेंदबाज परेशान

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर कसा तंज, पहलाज निहलानी की फिल्म जूली-2 बिना कट के हुई पास.. दिनभर की खास खबरें

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

10 साल में iPhone के ये 10 इनोवेशन इसे बनाते हैं सबसे खास

iPhone 8 की लॉन्चिंग में अब कुछ ही वक्त बचा है. 10 साल पहले शायद किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि ऐसा दिन आएगा जब मोबाइल जरूरत से ज्यादा स्टेटस सिंबल बन जाएगा. एपल के फाउंडर स्टीव जॉब्स के एक आइडिया से लोगों को महंगे फोन का चस्‍का लगा. और अब देखते ही देखते एपल का आईफोन 10 साल का हो गया है. आईफोन 8 दस्तक दे रहा है. स्टीव जॉब्स ने पहला आईफोन 9 जनवरी, 2007 को एक मैकवर्ल्ड इवेंट में लॉन्च किया था.

पढ़ें पूरी खबर

चहल से कंगारू स्पिनर जैम्पा का सवाल- विराट को कैसे करें आउट?

भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां पहुंच चुकी है. ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जैम्पा भी इसी चिंता में हैं कि विराट कोहली को कैसे आउट करें तभी तो खुले आम उन्होंने भारतीय स्पिनर और आईपीएल में कोहली के साथी रहे युजवेंद्र चहल से पूछ लिया, “विराट कोहली के लिए क्या फील्ड लगाई जाए?”

पढ़ें पूरी खबर

‘जूली 2’ बिना कट के पास, पहलाज निहलानी खुशी से हुए निहाल

पहलाज निहलानी भले ही सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पद से हट गए हों, लेकिन विवादों और सुर्खियों में वो अब भी बने हुए हैं. ताजा मामला फिल्म 'जूली 2' का है. सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को बिन किसी कट के पास कर दिया है और फिल्म को A सर्टिफिकेट भी दिया है. निहलानी जब तक सेंसर बोर्ड के प्रमुख थे, तब तक तो वो संस्कारी कहे जाते थे. लेकिन जूली 2 में वो फिल्म के प्रेजेंटर और डिस्ट्रीब्यूटर हैं. इसी कारण लोग उनको सोशल मीडिया पर असंस्कारी भी कहने लगे हैं.

पढ़ें पूरी खबर

0

स्मृति ईरानी का राहुल पर तंज, विदेश में बता रहे हैं अपनी नाकामी

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में दिए स्पीच पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तंज कसा है. स्मृति ने कहा है कि राहुल गांधी ने खुद ये माना है कि 2012 में कांग्रेस में अहंकार आ गया था. राहुल ये बात कहकर खुद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर सवाल उठा रहे हैं.

पढ़ें पूरी खबर

अब निकाह के वक्‍त ही तीन तलाक को ‘ना’ कहेंगे जोड़े

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने तीन तलाक को लेकर नया फैसला सुनाया है. अब निकाह के समय ही काजियों के जरिए लड़के और लड़कीवालों के बीच ये सहमति बन जाएगी कि रिश्ते को खत्म करने के लिए किसी भी सूरत में तलाक-ए-बिद्दत का सहारा नहीं लिया जाएगा. 11 सितंबर को भोपाल में बोर्ड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ये फैसला किया गया.

पढ़ें पूरी खबर

AIADMK से शशिकला की छुट्टी, पद और पार्टी दोनों से हटाया

तमिलनाडु में सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) की बैठक में मंगलवार को पार्टी महासचिव के रूप में जेल में बंद वीके शशिकला को पद से हटा दिया गया है. उपमहासचिव के रूप में शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन को भी पद से हटाया गया है. पार्टी की आम परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया. शशिकला को पार्टी सुप्रीमो जे. जयललिता के निधन के बाद दिसंबर 2016 में पार्टी महासचिव बनाया गया था.

पढ़ें पूरी खबर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×