ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qएक्सप्रेस: मुंबई बारिश का जिम्मेदार कौन, अन्ना फिर करेंगे आंदोलन!

दिनभर की खास खबरें खास अंदाज में

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई बाढ़: मौसम विभाग के रेड अलर्ट से भी नहीं खुली BMC की आंखें

मुंबई में भारी बारिश से पैदा हुए हालात के बाद अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. IMD ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश का बयान जारी करते हुए चेतावनी दी थी. इस चेतावनी के बाद भी न तो बीएमसी, न ही राज्य सरकार ने फौरन कोई कारगर कदम उठाए. इसकी बानगी मिलती है BMC और सरकार की प्रक्रिया से, साथ ही कुछ सवाल भी उठता है कि मंगलवार सुबह से ही तेज बारिश शुरू हो गई थी, एडवाइजरी जारी करने में देरी क्यों हुई?

पढ़ें पूरी खबर

अन्‍ना हजारे लोकपाल के लिए फिर करेंगे आंदोलन

समाजसेवी अन्‍ना हजारे ने मोदी सरकार को आगाह किया है कि अगर लोकपाल और लोकायुक्‍त कानून पर जल्‍द अमल नहीं किया गया, तो वे फिर से आंदोलन शुरू करेंगे. अन्‍ना हजारे ने पीएम नरेंद्र मोदी को अपनी चिट्ठी में इस बात पर निराशा जाहिर की है कि पिछले 3 साल से केंद्र सरकार को बार-बार आगाह करने के बावजूद लोकपाल और लोकायुक्‍त की नियुक्‍त‍ि नहीं हुई.

पढ़ें पूरी खबर

बॉलीवुड भी नहीं समझा पाया बाबाओं का ढोंग, पाखंड और मायाजाल

बॉलीवुड तो बेचारा वक्त-वक्त पर अपनी जिम्मेदारी निभाने की कोशिश करता है लेकिन हमने न समझने की जैसे कोई कसम खा रखी है. अभी दो ही साल तो हुए हैं जब पीके बिचारा पीक मार-मारके थक गया था. कितना समझाया. कैसे-कैसे समझाया. पर हम हैं कि समझते नहीं. याद कीजिए, उससे पहले कांजी लालजी मेहता भी आए थे- इंसान बनाम गॉड का मुकदमा लेकर. लेकिन हम तब भी कहां समझे थे.

पढ़ें पूरी खबर

0

नोटबंदी पर RBI की रिपोर्ट, 99 फीसदी पुराने नोट वापस आए

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सालाना रिपोर्ट जारी कर बताया है कि 8 नवंबर 2016 को हुई नोटबंदी के बाद से अबतक कुल 99 फीसदी पुराने नोट वापस आ चुके हैं. 4 नवंबर, 2016 तक 17.97 लाख करोड़ रुपये की कीमत के नोट सर्कुलेशन में थे. 8 नवंबर को कुल 15.44 लाख करोड़ के 500 और 1000 के नोट अमान्य कर दिए गए, अब उनमें से 15.28 लाख करोड़ कीमत के नोट वापस आ चुके हैं.

पढ़ें पूरी खबर

खट्टर की दो टूक, ‘मांगने वाले मांगते रहें, नहीं दूंगा इस्तीफा’

राम रहीम को सजा सुनाए जाने के बाद, ठीक ढंग से हालात न संभाल पाने के कारण आलोचनाओं का शिकार हो रहे मनोहर लाल खट्टर ने आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. मीटिंग के बाद खट्टर ने कहा कि उन्होंने कोर्ट के आदेश के मुताबिक कदम उठाए. वहीं विपक्ष द्वारा हरियाणा हिंसा पर उनका इस्तीफा मांगने के सवाल पर खट्टर ने कहा 'जो मांगता है वो मांगता रहे. हमने अपना काम अच्छी तरह किया था.'

पढ़ें पूरी खबर

सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ‘अनिवार्य आधार’ की डेडलाइन बढ़ी

सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ‘मेंडेटरी आधार’ की डेडलाइन 30 सितंबर से बढ़ाकर अब 31 दिसंबर कर दी गई है. मतलब आपको अगर इन योजनाओं का लाभ लेना है तो 31 दिसंबर के पहले आधार कार्ड बनवाना होगा. वहीं आधार कार्ड को PAN कार्ड से लिंक करवाने की अंतिम तारीख भी 31 अगस्त से बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी गई है.

पढ़ें पूरी खबर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×