ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल का PM पर तंज- मोदी जी को सच और झूठ में फर्क नहीं पता 

राहुल ने कहा, हिमाचल सरकार 1000 रुपये बेरोजगारी भत्ता दे रही है, जबकि गुजरात में बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलता. 

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

हिमाचल के मंडी में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को कहा जाता है कि बेटा झूठ मत बोलो, लेकिन प्रधानमंत्री जी को सच और झूठ का फर्क नहीं पता. उन्होंने लोगों से वादा किया था, कि हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे, लेकिन ये वादा पूरा नहीं कर पाए.

हिमाचल से गुजरात की तुलना करते हुए राहुल ने कहा कि मैं पिछले दिन गुजरात के दौरे पर गया था, जिसके मॉडल की पूरे देश में चर्चा होती है. गुजरात की अगर हिमाचल से तुलना की जाए तो हिमाचल सरकार ने पांच सालों में 70 हजार लोगों को नौकरी दी है. वहीं गुजरात सरकार ने सिर्फ 10 हजार को नौकरी दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×