ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात सरकार जनता नहीं, उद्योगपतियों के लिए काम करती है: राहुल

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात दौरे का ये दूसरा दिन है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात दौरे के दूसरे दिन मोरबी में एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि गुजरात में सरकार जनता के लिए नहीं, बल्कि 5-6 उद्योगपतियों के लिए चलती है.

राहुल ने कहा, आजकल गुजरात की सरकार दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से चलती है. गुजरात में बदलाव की जरूरत है और बदलाव सिर्फ कांग्रेस ला सकती है.

प्रभावशाली पटेल समुदाय के समर्थन पर नजरें गड़ाए राहुल गांधी ने गुजरात के पाटीदार बहुल इलाकों में चुनाव प्रचार शुरू किया. बता दें कि गुजरात में इस साल के अंत में चुनाव है.

पार्टी की छात्र इकाई एनएसयूआई के कुछ सदस्यों ने गांधी के मंगलवार सुबह जामनगर से राजकोट रवाना होने के दौरान उनका अभिवादन किया.

रास्ते में जामनगर के फल्ला गांव में स्थानीय लोगों ने जय पाटीदार, जय सरदार के नारों से उनका स्वागत किया. लोग इन्हीं नारों के कैप भी पहने हुए नजर आए.

राहुल गांंधी की गुजरात यात्रा का ये दूसरा दिन है. वह ध्रोल और टंकारा सहित कई गांवों और शहरों का दौरा करेंगे, जहां अच्छी संख्या में पटेल समुदाय रहते हैं.

कांग्रेस इस साल के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में इस निर्णायक वोट बैंक का समर्थन हासिल की उम्मीद कर रही है.

सोमवार को यात्रा के पहले दिन पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने उनका अभिवादन किया था. गांधी के द्वारका पहुंचने पर पटेल ने ट्वीट किया था, ''गुजरात में कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी का हार्दिक स्वागत है.''

पटेल ने पहले संकेत दिया था कि ओबीसी कोटे के तहत पटेल समुदाय को आरक्षण के अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए वह विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का समर्थन करने पर विचार कर सकते हैं.

राहुल गांधी ने द्वारका से जामनगर तक में प्रचार के दौरान नोटबंदी, जीएसटी, कृषि नीतियों और विकास के गुजरात मॉडल जैसे मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×