ADVERTISEMENTREMOVE AD

नफरत और गुस्से की राजनीति को हराना है: राहुल, सुनिए पूरा भाषण

बीजेपी पर भी राहुल ने किए करारे वार 

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस अध्यक्ष पद पर आज राहुल गांधी की ताजपोशी हो गई है. उन्होंने 19 साल से कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बैठीं सोनिया गांधी की जगह ली. अपने भाषण में उन्होंने शांतिप्रिय और एकसूत्र में बंधे भारत की जरूरत की बात कही.

उन्होंने कहा, 'भारत एक महान देश है. और राजनीति लोगों की सेवा के लिए होती है. आप सभी का दिल से स्वागत करता हूं'

बतौर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पहले भाषण में बीजेपी पर हमला करते हुए कहा,

एक बार आग लग जाती है, तो उसे बुझाना बहुत मुश्किल होता है. यही मैं बीजेपी को बताना चाहता हूं. आज बीजेपी के लोग देश को आग में जलना चाहते हैं. और इस देश को कोई बचा सकता है तो वो इस कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता. वो तोड़ने का काम करते हैं, आप जोड़ने का काम करते हैं. मैं युवाओं से कहना चाहता हूं कि क्रोध और गुस्से की राजनीति को हराना है.आज लोगों को दबाने की राजनीति हो रही है.

राहुल गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. सोनिया ने अपने भाषण में इंदिरा गांधी, राजीव गांधी का भी जिक्र किया. साथ ही बीजेपी पर करारा हमला किया.

निर्विरोध चुने गए थे राहुल गांधी

11 दिसंबर को राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष निर्विरोध तौर पर चुना गया था. उनके समर्थन में 89 नामांकन प्रस्ताव दिए गए थे. इससे पहले वे पार्टी के वाइस प्रेसिडेंट थे. राहुल ने राजनीतिक जीवन की शुरूआत 2004 से की थी. उस वक्त उन्होंने अपने पिताजी की सीट रही अमेठी से चुनाव जीता था. 2014 में राहुल गांधी तीसरी बार चुनाव जीते थे.

राहुल गांधी, गांधी परिवार से कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले 6वें शख्स हैं. उनसे पहले मोतीलाल नेहरू, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी कांग्रेस प्रेसिडेंट रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×