ADVERTISEMENTREMOVE AD

गणतंत्र दिवसः 69 साल पहले कुछ ऐसे मना था जश्न, नहीं थी एक भी झांकी

इस तरह मनाया गया था भारत का पहला गणतंत्र दिवस

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश 26 जनवरी 2019 को अपना 70वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. इस मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राजपथ पर सुबह परेड होगी, जिसमें देश के प्रमुख सुरक्षाबल हिस्सा लेंगे. इसके अलावा भारतीय संस्कृति को पेश करती हुई अलग-अलग राज्यों की झांकियां भी निकाली जाएंगी.

हर गणतंत्र दिवस पर किसी दूसरे देश के शासनाध्यक्ष बतौर मुख्य अतिथि समारोह में शामिल होते हैं.

लेकिन क्या आपको मालूम है कि हमारे देश का पहला गणतंत्र दिवस किस तरह मनाया गया था?इस वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह भारत ने अपना पहला गणतंत्र दिवस मनाया था. पहले गणतंत्र दिवस पर देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद को 31 बंदूकों की सलामी दी गई थी. साथ ही गणतंत्र दिवस पर 2 दिन का राष्ट्रीय अवकाश भी घोषित किया गया था.

ये भी पढ़ें-

गणतंत्र दिवस Live: 10 आसियान देशों के  नेता हैं मुख्य अतिथि

पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद खुली बग्घी में निकले थे. उस दौरान राजपथ पर आज की तरह परेड नहीं हुई थी. पहले गणतंत्र दिवस पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति भारत के पहले मुख्य अतिथि बने थे. उस दौरान कोई झांकी भी नहीं निकाली गई थी. केवल आर्मी के बैंड ने प्रदर्शन किया था.

(इस फीड को पाठकों के लिए पुनः प्रकाशित किया जा रहा है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×