ADVERTISEMENTREMOVE AD

कारगिल विजय दिवस: देश ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि‍

17वां कारगिल विजय दिवस पर राजपथ से लेकर सरहदों से कारगिल युद्ध के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि‍.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए अपने प्राण न्योच्छावर करने वाले सैनिकों को नमन करते हुए आज कहा कि वर्ष 1999 में राजग सरकार की ओर से दिखाई गई दृढता ने करगिल में एक निर्णायक जीत सुनिश्चित की थी. 

हम वर्ष 1999 में भारत के राजनीतिक नेतृत्व की ओर से दिखाई गई उस दृढता को गर्व के साथ याद करते हैं, जिसके कारण करगिल में एक निर्णायक जीत सुनिश्चित हो सकी.

उन्होंने ट्वीट किया,

हमारे साहसी सैनिकों ने जिस निर्भीकता के साथ घुसपैठियों को मुंहतोड और अविस्मरणीय जवाब दिया, उसे भारत कभी नहीं भुलाएगा.’ करगिल विजय दिवस के अवसर पर मैं हर उस साहसी सैनिक को नमन करता हूं, जो अपनी आखिरी सांस तक भारत के लिए लडा. उनके बलिदान हमें प्रेरित करते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट

सोनिया गांधी ने करगिल दिवस पर देश के शहीदों को नमन किया और कहा कि उनकी खुद से ऊपर देश को रखने की भावना से पूरी पीढ़ी प्रेरित हो रही है. सोनिया ने ‘ऑपरेशन विजय’ के दौरान देश की रक्षा के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले भारतीय सेना के जवानों, जेसीओ और अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी.

मई से जुलाई 1999 के दौरान भारतीय सेना ने कश्मीर के करगिल सेक्टर और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर ऑपरेशन विजय शुरू किया था। पाकिस्तानी सेना ने एलओसी के पार से घुसपैठ कर भारतीय चौकियों पर कब्जा कर लिया था।

भारत ने 26 जुलाई, 1999 को पाकिस्तानी सेना के छक्के छुड़ाकर इन चौकियों पर दोबारा फतह हासिल कर ली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×