ADVERTISEMENTREMOVE AD

4 साल की बच्ची से कथित रेप मामले में स्कूल के वकील ने लगाए आरोप

स्कूल के वकील ने कहा, “बच्चों को कुछ चीजें सिखाई भी जा सकती हैं”

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के नामी प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले चार साल के लड़के पर रेप मामले में स्कूल के वकील ने गंभीर बातें कहीं है. स्कूल के कानूनी सलाहकार राजप्पा श्रीनिवासन ने कहा कि 'बच्चे तो बच्चे ही होते हैं, उन्हें ये सिखाया जा सकता है कि क्या और किस तरह बोलना है.'

श्रीनिवासन ने कहा, 'बच्चों को कुछ चीजें सिखाई भी जा सकती हैं. मैं ऐसा नहीं कह रहा, लेकिन बच्चा वो कह सकता है जो टीचर उनसे कहने के लिए बोलें.' बता दें, ये दिल्ली के उसी नामी प्राइवेट स्कूल के वकील का कहना है, जहां कथित तौर पर 4 साल की बच्ची रेप का शिकार हुई है. जिसका आरोप उसी के साथ पढ़ने वाले हमउम्र बच्चे पर है.

'CCTV फुटेज में बच्ची परेशान नहीं दिख रही'

वकील के मुताबिक, बच्ची को अपने साथी दोस्त पर आरोप लगाने वाली बात सिखाई गई है. क्योंकि ऐसी घटना होने की संभावना बहुत कम है. CCTV फुटेज देखने पर ऐसा ही लग रहा है.

वीडियो में ये भी दिख रहा है कि जिस दिन की यह कथित घटना है. बच्ची खुश नजर आ रही है. उसमें परेशानी के कोई निशान नहीं दिख रहे. उसके चेहरे पर चिंता के कोई भाव नहीं. वो दूसरे सामान्य बच्चों की तरह घूम-फिर रही थी.
राजप्पा श्रीनिवासन, स्कूल के कानूनी सलाहकार

'ये कैसे हुआ? किसने किया?'

पीड़ित बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट को लेकर वकील ने कहा, 'ये किसने किया, इसका कोई सबूत नहीं है.'

बच्ची की मां को इन पहलुओं को साफ करना चाहिए. हम नहीं जानते कि 17 तारीख से पहले क्या हुआ था. 17 तारीख को उन्होंने घटना का आरोप लगाया. लेकिन प्रथम दृष्टया लग रहा है कि ऐसी घटना हुई ही नहीं थी.
राजप्पा श्रीनिवासन, स्कूल के कानूनी सलाहकार

वहीं पुलिस और विशेषज्ञों का कहना है कि मामला संवेदनशील है और इसे जिम्मेदारी से निपटाया जाना चाहिए.

क्या है मामला?

दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले चार साल के लड़के पर रेप का आरोप लगाया गया है. लड़के के क्लास में पढ़ने वाली एक हमउम्र लड़की ने अपनी मां से शिकायत की थी उसके प्राइवेट पार्ट में उसने अंगुली और नुकीली पेंसिल डाली. लड़की की मां ने कहा कि उसकी बेटी के प्राइवेट पार्ट में काफी चोट आई है.

एफआईआर के मुताबिक बच्ची की मां ने उसी रात स्कूल टीचर को टेक्स्ट मैसेज कर घटना की जानकारी दी. उन्होंने स्कूल को भी इस बारे में कई बार जानकारी दी लेकिन स्कूल प्रशासन ने कोई सहयोग नहीं किया. उसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में चार साल के लड़के पर रेप का आरोप, पुलिस  उलझन में

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×