मुंबई के नालासोपारा में सनातन संस्था से जुड़े एक पदाधिकारी की गिरफ्तारी को लेकर एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसी चरमपंथी ताकतों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की जरूरत है और इस मामले की गहराई से जांच की जानी चाहिए.
शरद पवार का पूरा इंटरव्यू: 2019 में बदलाव चाहती है जनता, विपक्षी गठबंधन की बनेगी सरकार: पवार
क्विंट के खास शो राजपथ में एडिटोरियल डायरेक्टर संजय पुगलिया के सवालों का जवाब देते हुए शरद पवार ने कहा
जो ये संगठन (सनातन संस्था) है, इसके बारे में हम सब जानते हैं. कई दिनों से इनका ये काम चालू है. सनातन संस्था का एक न्यूजपेपर भी हैऔर इस न्यूजपेपर में हमने देखा है कि इससे पहले भी कुछ लोगों की विचारधारा के बारे में जहर उगलते हैं. ये खाली लिखते नहीं हैं बल्कि उनकी फोटो लगाकर उस पर क्रॉस भी लगाते हैं. दाभोलकर, जिनकी हत्या हुई उनकी तस्वीर पर भी क्रॉस का निशान था. कई लोगों की, जिनकी हत्या हुई है उनकी तस्वीर पर क्रॉस था. आज मेरे जैसे लोगों के खिलाफ भी बहुत कुछ लिखा जाता है.शरद पवार, अध्यक्ष, एनसीपी
शरद पवार ने कहा कि उन्हें खुशी है कि महाराष्ट्र एटीएस निष्पक्ष जांच कर रही है और चरमपंथियों के खिलाफ सख्ती से कदम उठा रही है. लेकिन इसे यहीं रुकना नहीं चाहिए और गहराई में जाकर काम करना चाहिए.
कुछ लोग कहते हैं कि कांग्रेस-एनसीपी के राज में कुछ हत्याएं हुईं.अभी तो बीजेपी सरकार है दोनों जगहों पर. बात साफ है कि ये चरमपंथी ताकतें किसी भी अंतिम सीमा तक जाकर काम करने वाली ताकतें हैं. और मुझे खुशी है कि महाराष्ट्र एटीएस ने निष्पक्ष जांच करने का प्रयास किया है.शरद पवार, अध्यक्ष, एनसीपी
दरअसल, मुंबई से सटे नालासोपारा में महाराष्ट्र ATS ने सनातन संस्था से जुड़े एक पदाधिकारी वैभव राउत को गिरफ्तार किया था. ATS ने शुक्रवार को वैभव राउत के घर और दुकान पर छापा मारा. इसमें 20 देसी बम, 2 जिलेटिन स्टिक, 4 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, 22 नॉन इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर समेत भारी मात्रा में बम बनाने से जुड़े सामान बरामद किए गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)