(गणतंत्र दिवस के मौके पर, क्विंट अपनी पहल 'लेटर टू इंडिया - एक नया स्टार्ट' को एक नए अंदाज में लेकर आया है. 2021 में भारत का कैसे हो 'पुनर्निर्माण'? इसपर अपने सुझाव हमें भेजिए.)
“डियर इंडिया
इस गणतंत्र दिवस हम संविधान की 71वीं सालगिरह मना रहे हैं. मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि हमें संविधान के महत्व और भावना की रक्षा के लिए साथ आने की जरूरत है. एक ऐसा भारत, जहां सभी को अपना धर्म अपनी भाषा, जन्म स्थान और अपनी जाति मानने की आजादी है. ऐसा भारत, जहां सभी को अपनी नागरिकता मानने और अपनी किस्मत खुद बनाने का अधिकार है. ऐसा भारत, जहां लोकतंत्र का राज है, जहां अभिव्यक्ति की आजादी से समझौता नहीं किया जा सकता. ऐसा भारत, जहां हम सभी खुली आंखों से सपने देखें. एक बेहतर भारत, प्रोग्रेसिव भारत.”
प्यार
शशि थरूर
(आर्टिकल में लिखे विचार कांग्रेस सांसद शशि थरूर के हैं. क्विंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)