ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोनिया गांधी ने संविधान को लेकर साधा सरकार पर निशाना 

संसद के शीतसत्र के पहले दिन लोकसभा में संविधान को लेकर घमासान हुआ. देखिए सोनिया गांधी ने कैसे बोला सरकार पर हमला.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा है कि इस बात पर कोई बहस नहीं होनी चाहिए कि धर्मनिरपेक्षता भारतीय संविधान के बुनियादी मूल्यों में से एक है.

उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, “कोई संविधान कितना भी अच्छा क्यों ना हो, यदि उसे लागू करने वाले लोग बुरे निकलें, तो वह निश्चित रूप से बुरा ही साबित होगा. कितना भी बुरा संविधान क्यों ना हो, यदि उसे लागू करने वाले अच्छे हुए तो वह अच्छा भी साबित हो सकता है.”

सोनिया गांधी के इस बयान का लोकसभा में मौजूद कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने पुरजोर समर्थन किया.

किसी देश का संविधान चाहे कितना भी बुरा हो, अगर उसे लागू करने वाले लोग अच्छे हैं तो वह अच्छा भी साबित हो सकता है.
सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×