ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्पेन के प्रधानमंत्री को 17 साल के लड़के ने मारा घूंसा 

स्पेन के प्रधानमंत्री को एक युवक ने घूंसा मार दिया. युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. 

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

स्पेन के शहर पोंटेवेड्रा में बीते बुधवार आम चुनावों के लिए प्रचार अभियान में जुटे स्पेन के प्रधानमंत्री मारियानो राजोए को एक युवक ने घूंसा जड़ दिया. घूंसा इतना जोरदार था कि मारियानो के चश्मे का शीशा तक टूट गया और उनके चेहरे पर निशान पड़ गया.

यह घटना उस वक्त हुई जब मारियानो एक प्रचार अभियान के दौरान कुछ लोगों से मिल रहे थे. पीपुल्स पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री राजॉय को कोई चोट नहीं पहुंची, हालांकि घटना के बाद राजोए के चेहरे पर एक गहरा लाल निशान दिखाई दिया.

घटना के बाद युवक ने वहां से भागने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया.

मारियानो ने घटना के बाद ट्वीट कर बताया की वह बिल्कुल ठीक हैं.

(एजेंसी से इनपुट्स सहित)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×