ADVERTISEMENTREMOVE AD

#SpreadTheLight | इस दिवाली युवा जिमनास्ट बृजेश की मदद कीजिए

जिमनास्‍ट बृजेश का इलाज गुरुग्राम के अस्पताल में चल रहा है. आप भी दिवाली पर इस होनहार की मदद कीजिए.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

17 साल के जिमनास्ट बृजेश यादव आगरा में होने वाले नेशनल स्कूल चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे थे. प्रैक्टिस के दौरान बृजेश यादव अचानक जमीन पर गिर गए. गिरने से उनकी गर्दन में गंभीर चोट लग गई.

डॉक्टरों के अनुसार, गिरने से जिमनास्ट बृजेश की गर्दन टूट गई है, ऑपरेशन करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

बॉडी कैसे काम करेगी, जब ऊपर की गर्दन ही टूट गई हो?

बृजेश यादव गुरुग्राम के पारस अस्पताल में भर्ती है. सीनियर डॉक्‍टर के मुताबिक, इस तरह के 60-70 फीसदी मरीजों की मौके पर या अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो जाती है.

बृजेश के पिता चन्द्रभान यादव क्लास फोर्थ स्‍तर के सरकारी कर्मचारी हैं, जो 15,000 रुपये प्रति महीना कमाते हैं. वह ऑपरेशन के लिए लाखों रुपये का खर्च नहीं उठा सकते हैं.

इस दिवाली पर आप इस होनहार जिमनास्‍ट की खुलकर मदद कीजिए, जिससे ये स्‍वस्‍थ हो सकें और इनका घर भी रोशन हो सके.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×