ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीनगर से कन्याकुमारी तक पैदल यात्रा ताकि महफूज रहें महिलाएं

सृष्टि बक्सी श्रीनगर से कन्याकुमारी तक 3800 किमी की पैदल यात्रा कर रही हैं

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

30 साल की सृष्टि बक्सी श्रीनगर से कन्याकुमारी तक करीब 3800 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रही हैं. इसके पीछे उनका मकसद देश की महिलाओं को महफूज बनाना है. सृष्टि बक्सी ने इस मुहिम की शुरुआत एक साल पहले की थी.

अगस्त 2016 में यूपी के बुलंदशहर में एक महिला और उसकी बेटी के साथ गैंगरेप के बाद सृष्टि ने यह बदलाव लाने का फैसला किया.

मुझे हाइवे 91 केस के बारे में पता चला. जहां एक महिला और उसकी बेटी का गैंगरेप किया गया था. इस बात ने मेरे सामने बड़ा सवाल खड़ा किया, जिसने मेरी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया.
सृष्टि बक्सी, फाउंडर, CrossBow Miles
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सृष्टि महिलाओं की मदद करती हैं और उन्हें टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग देती हैं. इनका मानना है कि टेक्नोलॉजी जिंदगी बदल सकती है.

सृष्टि पिछले 46 दिनों से हर दिन 25 किलोमीटर पैदल सफर कर रही हैं.
सृष्टि बक्सी श्रीनगर से कन्याकुमारी तक 3800 किमी की पैदल यात्रा कर रही हैं
सृष्टि बक्सी पिछले 46 दिनों से हर दिन 25 किलोमीटर पैदल सफर कर रही हैं.
(फोटोः द क्विंट)

सृष्टि बक्सी ने इसके लिए एक साल कड़ी मेहनत की. उन्होंने कहा कि वे 15 किलोग्राम से 100 किलोग्राम तक वजन उठा सकती हैं. सृष्टि बताती हैं कि वे प्रतिदिन सुबह 4 बजे उठती हैं.

सृष्टि बक्सी ने कहा, ‘कई लोगों को आश्चर्य होता है जब मैं कहती हूं कि मेरी शादी हो चुकी है. परिवार से भी काफी मदद मिली. मुझे लगता है कि अगर कोई बदलाव चाहता है तो उसे मदद मिलती है.'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×