ADVERTISEMENTREMOVE AD

हर सच्चे हिंदू को प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ करना चाहिए प्रचार: स्वरा

स्वरा भास्कर ने कहा, “मैं किसी पार्टी की मेंबर नहीं, जो नेक हैं उनके लिए प्रचार करती हूं”

छोटा
मध्यम
बड़ा

वीडियो एडिटर: संदीप सुमन

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर अक्सर सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड एक्टर स्वरा भास्कर आजकल चुनावी प्रचार में जुटी हैं. आम आदमी पार्टी समेत दूसरी पार्टियों के लिए भी स्वरा कैंपेन कर रही हैं. ऐसे में पूर्वी दिल्ली से AAP कैेंडिडेट आतिशी के लिए प्रचार करने पहुंची स्वरा से क्विंट ने की खास बातचीत.

स्वरा भास्कर को लगता है कि भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर आतंकवाद की आरोपी हैं और हर सच्चे हिंदू को प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ प्रचार करना चाहिए.

दरअसल, स्वरा भास्कर पिछले दिनों चुनाव प्रचार के लिए भोपाल पहुंची थीं. क्विंट ने पूछा, क्या वो कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के लिए प्रचार कर रही थीं या प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ प्रचार कर रही थीं. इस पर जवाब में भास्कर ने कहा, "हर देशप्रेमी, हर जिम्मेदार, हर धार्मिक और सच्चे हिंदू को प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ प्रचार करनी चाहिए. मुझे लगता है कि भोपाल के लिए दिग्विजय सिंह सही उम्मीदवार हैं."

'मैं किसी पार्टी की मेंबर नहीं, जो नेक हैं उनके लिए प्रचार करती हूं'

स्वरा भास्कर को इन दिनों कई राजनीतिक दलों के लिए प्रचार करते हुए देखा जा सकता हैं. पटना से लेकर राजस्थान तक कई राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के लिए जनता से वोट देने की अपील कर चुकी हैं. स्वरा भास्कर का कहना है कि वो सिर्फ उन्हीं उम्मीदवारों के लिए प्रचार करती हैं, जो उन्हें समझ में आते हैं. जिनकी नीयत अच्छी होती है और जो अच्छा काम करते हैं.

मैं एक नागरिक हूं. एक देश प्रेमी नागरिक होने के नाते मेरी वफादारी भारत के संविधान के साथ है. मैं किसी राजनीतिक पार्टी की मेंबर नहीं हूं. जो लोग भारत के संविधान के लिए और भारत को जोड़ने के लिए राजनीति कर रहे हैं, न कि भारत के टुकड़े-टुकड़े के लिए राजनीति कर रहे हैं. मैं उन्हीं लोगों के लिए प्रचार कर रही हूं. 
स्वरा भास्कर, एक्ट्रेस

पीएम मोदी का पुलवामा हमले और बालाकोट स्ट्राइक के नाम पर वोट मांगने वाले मामले पर स्वरा भास्कर ने कहा कि सरकार को सेना का नाम लेकर राजनीति बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×