ADVERTISEMENTREMOVE AD

600 फीट गहरे बोरवेल में फंसे सुजीत के लिए PM मोदी ने मांगी दुआ

बच्चे के 70 फीट नीचे फिसल जाने के बाद अधिकारी उसके रोने की आवाज नहीं सुन पा रहे हैं.

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

72 घंटे, 600 फीट गहरा बोरवेल, 2 साल का मासूम. तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के एक गांव में बोरवेल में गिरे दो साल के सुजीत विल्सन को बचाने की कोशिशें जारी हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की छह टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हैं, लेकिन अब तक कामयाबी हासिल नहीं हो सकी है. सुजीत की सलामती के लिए पीएम मोदी ने भी दुआ मांगी है.

पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि सुजीत सुरक्षित रहे.

‘मेरी दुआएं बहादुर सुजीत विल्सन के साथ हैं. सुजीत को बचाने के लिए चल रहे रेस्क्यू को लेकर तमिलनाडु के सीएम इडापड्डी पलानीस्वामी से बात की. वो सुरक्षित रहे, ये सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है.’
पीएम मोदी

तमिलनाडु के डिप्टी सीएम पन्नीरसेल्वम ने सोमवार को कहा कि सुजीत को बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन 4-5 घंटों में फाइनल स्टेज पर पहुंच जाएगा.

शुक्रवार, 25 अक्टूबर की शाम लगभग 5:30 बजे सुजीत खेलते-खेलते बोरवेल के पास पहुंच गया, और अचानक वो बोरवेल में जा गिरा. जब सुजीत बोरवेल में गिरा तो वो करीब 30 फुट की गहराई में जाकर अटक गया. लेकिन इसके बाद धीरे धीरे वो नीचे सरकते हुए लगभग 70 फुट की गहराई में जाकर फंस गया.

तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजया भास्कर ने बताया कि बोरवेल में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. उन्होंने कहा कि बच्चे के 70 फीट नीचे फिसल जाने के बाद अधिकारी उसके रोने की आवाज नहीं सुन पा रहे हैं.

खबर फैलने के तुरंत बाद, फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया गया. उसके बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा. बचाव दल सुजीत तक पहुंचने के लिए बोरवेल के पास एक और गड्ढा बनाने की कोशिश कर रहा है. फिलहाल उसे कामयाबी नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि इलाका चट्टानी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में वक्त लग रहा है.

बचाव दल ने एक विशेष उपकरण ‘बोरवेल रोबोट’ का इस्तेमाल किया, लेकिन वह भी सफल नहीं रहा. कई टीमों ने अपनी-अपनी तकनीकों के साथ बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्य से सभी असफल रहे.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी से लेकर रजनीकांत ने सलामती की दुआ की

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बोरवेल में गिरे बच्चे की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया,

“जहां एक ओर देश दिवाली मना रहा है, वहीं तमिलनाडु में एक छोटे बच्चे सुरजीत को बचाने की कोशिशें की जा रही हैं. वह पिछले 72 घंटों से बोरवेल में फंसा हुआ है. मैं प्रार्थना करता हूं कि वह सुरक्षित वहां से बाहर निकले और जल्दी से जल्दी अपने परेशान माता-पिता से मिल सके.”

इनके अलावा एक्टर रजनीकांत और कमल हासन भी बच्चे की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×