अजित जोगी ने कांग्रेस छोड़कर एक बार फिर लोगों का ध्यान देश की सबसे पुरानी सियासी पार्टी की ओर खींचा है. अजित जोगी ने नई पार्टी बनाने का ऐलान किया है. लेकिन कांग्रेस से अलग होकर अपनी पार्टी बनाने वाले अजित जोगी कोई पहले नेता नहीं है. ऐसे नेताओं की एक लंबी लिस्ट है, जिसमें कई जाने-माने नाम हैं.
कांग्रेस से अलग होकर बनने वाली पार्टियों की संख्या तकरीबन 50 से ज्यादा है. आज के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी तक ने एक दौर में कांग्रेस छोड़ दी थी. वहीं माधव राव सिंधिया, अर्जुन सिंह, नारायण दत्त तिवारी जैसे नेता भी एक समय कांग्रेस छोड़ चुके हैं.
हम आपको इस वीडियो में कुछ उन्हीं लोगों और पार्टियों के बारे में बताएंगे, जो कांग्रेस से ताल्लुक रखते हैं.
आपको बता दें कि तमिलनाडु में एक समय कांग्रेस ठीक-ठाक स्थिति में थी, लेकिन दिग्गज नेता मूपनार के अलग पार्टी बनाने के साथ ही वहां कांग्रेस का पतन हो शुरू हो गया था. इसी तरह कुछ नेताओं से पार्टी को घाटा हुआ, वहीं बाकी का प्रभाव कुछ खास नहीं रहा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)