नोटबंदी के 40 दिनों बाद भी लोगों का जीवन सामान्य नहीं हो पाया है. बैंक और एटीएम दोनों में ही कैश की कमी है. कैश की कमी के चलते देशभर में लोग परेशान हैं.
नोटबंदी का देशभर क्या असर पड़ा है, ये जानने के लिए द क्विंट ने 12 राज्यों के 36 शहरों में 80 से ज्यादा एटीएम का रियलिटी चेक किया!
ये सारे वीडियो क्लिप्स 13 से 15 दिसंबर के बीच रिकाॅर्ड किए गए हैं. कई जगहों पर एटीएम में कैश नहीं है तो कहीं एटीएम का शटर खुले काफी दिन बीत गए हैं. एटीएम से मशक्कत के बाद निकलने वाले 2000 के नोट का छुट्टा कराने में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है.
आश्चर्य करने वाली बात ये रही कि इतनी परेशानी झेलने के बाद भी कई लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी के इस फैसले की सराहना की और वो उनकी इस मुहिम में साथ खड़े दिखे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)