आज हम एक भक्त से मिले. वो ट्रोल करने वाले नहीं बल्कि एक असली भक्त से जो जीता-जागता इंसान है और हजारों किलोमीटर पैदल चलकर अपने भगवान नरेंद्र मोदी से मिलने आया है. हैदाराबाद से दिल्ली का सफर इतना आसान नहीं था लेकिन वो कहते हैं न भक्ति में बड़ी शक्ति होती है तो....
पिछले एक महीने से अशोक लोहार रोड यात्रा पर ही हैं. लोहार हैदराबाद से दिल्ली तक पैदल सफर कर आए हैं सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी से.
वैष्णो देवी की फोटो के बगल में लोहार पीएम मोदी की तस्वीर रख उनकी पूजा करते हैं. लोहार ने कसम खाई थी कि अगर पीएम मोदी 2014 में चुनाव जीत जाएंगे तो वो हैदराबाद से दिल्ली तक की पैदल यात्रा करेंगे. और आखिरकार दिसंबर 2016 में लोहार ने हैदराबाद से अपनी यात्रा शुरू कर दी.
पैरों में जख्म के निशान साफ दिखते हैं, सूजन भी है. सड़क के रास्ते हैदराबाद से दिल्ला की दूरी लगभग 1600 किलोमीटर है. और इस सफर के दौरान लोहार जिस किसी से भी मिले उन्हें ये यकीन दिलाने की कोशिश की कि पीएम मोदी इस देश के लिए बेस्ट हैं.
भारत में भक्तों की कभी कमी नहीं रही है. कभी नेता, तो कभी अभिनेता, कभी कोई सुपरस्टार तो कभी कोई स्पोर्ट्स स्टार, भक्तों की पसंद का क्या कहना.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)