GES: PM के स्पीच में जीरो के आविष्कार से लेकर ‘आधार’ का जिक्र
हैदराबाद में चल रहे ग्लोबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट को इवांका ट्रंप और पीएम मोदी ने संबोधित किया. इस दौरान इवांका ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो भी हासिल किया है वो असाधारण हैं. बचपन में चाय बेचने से लेकर भारत के पीएम चुने जाने तक आपकी उपलब्धि अतुलनीय है. वहीं पीएम मोदी ने अपनी स्पीच में महिलाओं के योगदान को बखूबी गिनाया. साथ ही भारत की ऐतिहासिक उपलब्धियों से लेकर फिलहाल चल रहे बड़े अभियानों के बारे में बताया.
पद्मावती पर बयान देने वालों को सुप्रीम कोर्ट की फटकार
‘पद्मावती’ को विदेश में रिलीज होने से रोकने की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. इसके अलावा सर्वोच्च अदालत ने जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों को उनकी गैर जिम्मेदार बयानबाजी के लिए फटकार भी लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने पद्मावती फिल्म के खिलाफ बयानबाजी करने वाले सभी संगठनों के लोगों के बयानों पर नाराजगी जताई है. अदालत के मुताबिक जब फिल्म को अभी तक सेंसर बोर्ड से पास नहीं हुई है तो सरकार में बड़े पदों पर बैठे लोग इसे लेकर अनर्गल बातें क्यों कर रहे हैं.
जहीर की शादी में #Virushka का डांस देखिए
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और 'चक दे इंडिया' फेम सागरिका घाटगे की शादी और मेंहदी का समारोह भले खत्म हो गया, लेकिन पार्टी का सिलसिला अब भी जारी है. और ये पार्टी थी जहीर-सागरिका के रिसेप्शन की. जहां जहीर और सागरिका की जोड़ी पर तो सबकी नजर थी ही लेकिन पार्टी में एक और ऐसी जोड़ी पहुंची जिस पर सबकी निगाहें ठहर गईं. विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने खूब ठुमके लगाए.
दिल्ली मेट्रो से महंगी हैदराबाद मेट्रो, पीएम ने किया उद्घाटन
हैदराबाद की मेट्रो दिल्ली की मेट्रो के मुकाबले कुछ महंगी है. किराया 10 रुपए से लेकर 60 रुपए है. दिल्ली मेट्रो में भी न्यूनतम और अधिकतम किराया 10 रुपए से 60 रुपए है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आईटी सिटी हैदराबाद की पहली मेट्रो का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने चंद्रशेखर राव के साथ नई मेट्रो का सफर भी किया. पीएम ने मियापुर स्टेशन से कुकतपल्ली तक ये सफर किया.
हाफिज सईद की UN में अर्जी, ‘मेरे ऊपर से हटाइए आतंकी का ठप्पा’
लश्कर-ए-तैयबा और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद ने अपने ऊपर लगा आतंकी होने का ठप्पा हटाने के लिए यूनाइटेड नेशंस से गुहार लगाई है. हाफिज ने एक लॉ फर्म के जरिए यूएन में याचिका दाखिल कर आतंकियों की लिस्ट से अपना नाम हटाने की अपील की है.
पाकिस्तानी बच्ची की बीमारी ने झकझोरा,सुषमा ने कहा तुरंत देंगे वीजा
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को 5 साल की पाकिस्तानी बच्ची को ओपन हार्ट सर्जरी कराने के लिए मेडिकल वीजा जारी करने का भरोसा दिया है. पिछले हफ्ते पाकिस्तान ने इस मुद्दे को लेकर भारत पर मानवीय मुद्दों के राजनीतिकरण का आरोप लगाया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)