मोदी सरकार 2.0 ने संसद में अपना पहला बजट पेश किया. इस बजट का पूरा मतलब क्या है? देश के लिए, भविष्य के लिए, अर्थव्यवस्था के लिए और आम आदमी के लिए वाकई में ये बजट कैसा है? द क्विंट के एडिटर-इन-चीफ राघव बहल ने ‘डिकोड बजट 2019’ पर वेबिनार में ऐसे ही तमाम गंभीर सवालों पर विस्तार से चर्चा की.
बैंकिंग के बुरे हाल को लेकर राघव बहल ने कहा कि इस मोर्चे पर सरकार से सबसे बड़ी चूक हुई है. उन्होंने कहा कि पब्लिक सेक्टर बैंकों के रीकैपिटलाइजेश और उन्हें रीफॉर्म किए जाने की जरूरत है. इन दोनों में से अगर एक भी काम छूटा तो निजी बैंकों की हालत में कोई सुधार नहीं हो सकता है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने बैंकों के बिना रीकैपिटलाइजेश और रीफॉर्म किए पिछले पांच सालों में दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डालने के बाद इसमें अब 70 हजार करोड़ रुपये और डाल दिया है. बिजनेस में एक फंडामेंटल प्रिंसिपल होता है, जब आप किसी बड़े संकट से गुजर रहे होते हैं तो आपको उस संकट से उबरने के लिए एक बार में पूरे प्रयास झोंक देने चाहिए.
उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस समस्या से निपटने के लिए नए रास्ते निकालती तो इस समस्या से एक या दो साल में निपटा जा सकता था. लेकिन सरकार बैंक रीकैपिटिलाइजेश बॉन्ड स्कीम ले आई, जो स्कीम 1991-92 में लाई गई थी. इस स्कीम को उस वक्त के आर्थिक संकट से निपटने के लिए तैयार किया गया था.
राघव बहल ने कहा कि बैंकों की दशा सुधारने के लिए सरकार बोल्ड और इनोवेटिव फैसला ले सकती थी. लेकिन सरकार इस समस्या से निपटने के लिए पुराने तौर तरीके अपना रही है.
'सुपर रिच' टैक्स को लेकर राघव बहल ने कहा कि जब टैक्स उचित दर से भी ज्यादा बढ़ जाते हैं तो यह भी देश के लिए नुकसानदेह ही है. उन्होंने कहा कि अचानक से सुपररिच टैक्स बढ़ाया गया है. बहल ने कहा, 'पिछले साल हमने देखा कि कई करोड़पति देश छोड़कर चले गए. अब टैक्स की दरों में अचानक उछाल से आने वाले वक्त में ऐसा और बढ़ सकता है.' उन्होंने कहा कि जब धनी लोग देश छोड़कर जाते हैं तो वे नेशनल वेल्थ को भी देश के बाहर ले जाते हैं.
बहल ने कहा कि देश को प्रोग्रेसिव टैक्स स्ट्रक्चर की जरूरत है. धनी लोगों को ज्यादा टैक्स चुकाना चाहिए, लेकिन इसकी दर उचित होनी चाहिए.
बजट 2019 को समझने के लिए देखिए ये वीडियो-
मुफ्त में कुछ नहीं मिलता. ना ‘लंच’ ना ‘हंच’. किसी अच्छे आइडिया के लिए जानकारी होना भी जरूरी है. क्विंट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो पिछले चार साल से अपने पाठकों को भरोसेमंद जानकारी मुहैया करवा रहा है.
नीचे दिए वीडियो में आप बजट 2019 पर निष्ठा गौतम और द क्विंट के एडिटर-इन-चीफ राघव बहल की चर्चा देख सकते हैं.
ये वेबिनार खास तौर पर द क्विंट के मेंबर्स के लिए यूट्यूब पर ब्रॉडकास्ट किया गया. इस वेबिनार में दर्शकों ने यूनियन बजट और भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं को लेकर सवाल किए.
द क्विंट ने हमेशा अपने मानवीय और तकनीकी संसाधनों का इस्तेमाल करके पाठकों को भरोसेमंद जानकारी देने की कोशिश की है. सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक उठापटक पर हमारी अवॉर्ड-विनिंग कवरेज ने हमें अपने लाखों पाठकों के लिए एक भरोसेमंद न्यूज प्लेटफॉर्म के रूप में स्थापित किया है.
अब इस रिश्ते को स्पेशल मेंबरशिप प्रोग्राम के जरिए नए पायदान पर ले जाने का समय आ गया है.
इस मेंबरशिप प्रोग्राम में आपको क्या मिलेगा?
- मेंबर्स को द क्विंट के प्रीमियम टेलीग्राम ग्रुप में शामिल किया जाएगा
- टाउनहॉल और चौपाल जैसे द क्विंट के पेड इवेंट्स में फ्री एंट्री मिलेगी
- स्पेशल मेंबरशिप न्यूजलेटर और कैंपेन नोटिफिकेशन मिलेंगे
- हमारी एडिटोरियल टीम को आप सुझाव दे सकते हैं कि हमें कौन सी स्टोरी कवर करनी चाहिए
- स्पेशल वेबिनार में आप द क्विंट के पत्रकारों और संपादकों से चर्चा कर सकते हैं
- ऑडिएंस से स्पॉन्सरशिप हमारी एडिटोरियल इंडिपेंडेंस की रक्षा करता है, जिससे हमें सत्ता के सामने सच बोलने का साहस मिलता है
हमें सपोर्ट करने के लिए आप हमें स्टोरीज को लेकर सुझाव दे सकते हैं. मसलन, क्विंट को स्पेशल प्रोजेक्ट्स के तौर पर किन स्टोरीज को लेना चाहिए. आप हमें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही संदिग्ध खबरें सत्यापित करने के लिए भेज सकते हैं, जिनकी हम WebQoof के तहत पड़ताल करेंगे. इसके अलावा आप माय रिपोर्ट में सिटिजन स्टोरीज भी भेज सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)