ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP Board 12th Toppers 2023 List: महोबा के शुभ चपरा बने टॉपर, IAS बनने का सपना

UP Board 12th Toppers 2023 List: दूसरे स्थान पर पीलीभीत के सौरभ गंगवार और इटावा की अनामिका हैं.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

UP Board 12th Result 2023: यूपी बोर्ड ने मंगलवार, 25 अप्रैल को बारहवीं के नतीजे घोषित कर दिये. इंटरमीडिएट में इस बार महोबा के शुभ चपरा ने 97.8 फीसदी नंबर लाकर टॉप किया है. उन्हें 500 में से 485 अंक मिले हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं, दूसरे स्थान पर पीलीभीत के सौरभ गंगवार और इटावा की अनामिका हैं. दोनों ने 486 अंक और 97.2 फीसदी नंबर हासिल किया है. तीसरे स्थान पर प्रियांशु उपाध्याय, खुशी और सिद्धार्थ नगर की सुप्रिया हैं. प्रियांशु और खुशी दोनों फतेहपुर के रहने वाले हैं. तीनों छात्रों ने 485 अंक और 97 फीसदी नंबर हासिल किया है.

टॉप करने के बाद शुभ चपरा ने कहा कि वो प्रतिदिन मन लगाकर पढ़ाई करते थे, जिस वजह से उन्हें सफलता मिली है.

मैं प्रतिदिन रिवीजन करता था और खूब प्रैक्टिस करता था. अंतिम समय में मैंने 7-8 घंटे पढ़ाई की थी. मैं आगे चलकर सिविल सर्विस की तैयारी करना चाहता हूं. मैं जूनियर्स से कहूंगा की मेहनत करते रहिए और हर दिन लगे रहिए. लगातार पढ़ाई बहुत जरूरी है. सोशल मीडिया के जरिए भी पढ़ाई में बहुत मिलती है तो उसका भी उपयोग करना चाहिए.
शुभ चपरा, 12वीं टॉपर

वहीं, शुभ की मां ने कहा कि बेटा बहुत मेहनत करता था. उन्होंने कहा, "हम उसे खेलने के लिये भी कहते लेकिन वो पढ़ाई में लगा रहता था. उसका मानना था कि पहले पढ़ाई फिर खाना." शुभ के पिता ने कहा कि वो बेटे की सफलता से बहुत खुश हैं. उन्हें उम्मीद थी कि बेटा अच्छा नंबर लायेगा. लेकिन इतनी बड़ी सफलता मिलेगी, इसका यकीन नहीं था.

जानकारी के अनुसार, इस बार इंटरमीडिएट में 75.52 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं.यूपी बोर्ड के निदेशक डॉ महेन्द्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने बताया कि इस बार इंटरमीडिएट में 69.34 प्रतिशत बालक पास हुए हैं जबकि बालिकाओं के उत्तीर्ण का प्रतिशत 83.00 रहा है.

बता दें कि इस बार 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 4 मार्च तक हुई थी. इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 27,50,871 छात्र-छात्राएं रजिस्टर्ड हुए हैं. इसमें से 25,68,367 रेगुलर और 1,82,504 प्राइवेट स्‍टूडेंट्स हैं.

बोर्ड एग्जाम की कॉपियों की चेकिंग के लिए कुल 258 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे. इसमें 83 राजकीय एवं 175 सहायता प्राप्त स्कूल थे. इन केंद्रों पर इंटर की 1.33 करोड़ कापियां थीं. इंटरमीडिएट की कापियों के चेकिंग के लिए 54,235 परीक्षक लगाए गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×