वीडियो एडिटर: वरूण शर्मा
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में चमरी निवासी एक परिवार को करीब सवा सौ करोड़ रुपये का बिजली बिल आया है. इस परिवार का कहना है कि यह बिल जमा ना करने पर बिजली विभाग ने उनका कनेक्शन भी काट दिया है.
परिवार के सदस्य शमीम ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ''ऐसा लगता है कि बिजली विभाग मुझसे पूरे हापुड़ के बिल का भुगतान कराना चाहता है.'' शमीम की पत्नी खैरू निशा ने कहा ''हम सिर्फ पंखा और लाइट का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में इतने ज्यादा रुपये का बिल कैसे आ सकता है?'' परिवार को 128,45,95,444 रुपए (एक सौ 28 करोड़ 45 लाख 95 हजार 444 रुपये) का बिल आया है.
शमीम ने कहा कि वह इस मामले को सुलझाने के लिए लगातार भागदौड़ कर रहे हैं, लेकिन कोई भी उनकी बात नहीं सुन रहा.
‘’कोई भी हमारी बात नहीं सुन रहा, हम कैसे इतनी बड़ी रकम का भुगतान करेंगे? जब हम इसकी शिकायत करने पहुंचे तो हमें बताया गया कि जब तक हम अपना बिल जमा नहीं करेंगे, तब तक कनेक्शन नहीं जुड़ेगा.’’शमीम, पीड़ित परिवार के सदस्य
इस मामले पर असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर रामशरण ने कहा, ''ऐसा तकनीकी कमी से हुआ होगा. अगर वे हमें बिल दे दें तो हम सिस्टम में तकनीकी कमी को दूर कर उन्हें नया बिल दे देंगे. यह कोई बड़ी बात नहीं है. तकनीकी कमियां सामने आती रहती हैं.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)