ADVERTISEMENTREMOVE AD

UP चुनाव: गंगा-सफाई के नाम पर वोट देने को तैयार नहीं कानपुर 

कानपुर के मतदाता यूपी चुनाव के तीसरे चरण में 19 फरवरी को मतदान करेंगे. 

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण शहर कानपुर में 19 फरवरी को वोटिंग होनी है. बीजेपी से लेकर समाजवादी पार्टी गंगा नदी को लेकर तमाम घोषणाएं कर रही है. लेकिन गंगा किनारे रहने वाले तमाम मतदाताओं ने राजनीतिक पार्टियों को गंगा-सफाई और गंगा-टूरिज्म के नाम पर वोट देने से इनकार कर दिया है.

गंगा के सहारे अपनी जीविका चलाने वाले मल्लाह लल्लन कहते हैं कि आज से 50 साल पहले वह गंगा में नाव चलाते थे लेकिन अब तो नाले में नाव चलाने के लिए मजबूर हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेनरी नहीं नगर प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हैं मल्लाह

कानपुर के सरसैया घाट पर लल्लन जैसे अन्य मल्लाह कानपुर में गंगा के प्रदूषण के लिए ट्रेनरी उद्योग की जगह शहर प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हैं.

लल्लन कहते हैं कि ट्रेनरी वालों के नाले तो बंद हो गए हैं लेकिन शहर के बड़े-बड़े नाले सीधे गंगा में गिर रहे हैं तो गंगा नाला कैसे न बने?
कानपुर के मतदाता यूपी चुनाव के तीसरे चरण में 19 फरवरी को मतदान करेंगे. 
कानपुर के सरसैया घाट पर बीते 50 सालों से नाव चला रहे मल्लाह ‘लल्लन’ (फोटो: Anant Prakash/The Quint)

गंगा की सफाई नहीं अब हो कमाई पर बात

गंगा घाट पर फूल बेचने वाली सीमा कहती हैं कि सारी पार्टियां गंगा सफाई की बड़ी-बड़ी बातें करती हैं लेकिन कोई पार्टी गंगा की बदहाली से उनको लगातार हो रहे आर्थिक नुकसान की बात नहीं करती है.

कानपुर के मतदाता यूपी चुनाव के तीसरे चरण में 19 फरवरी को मतदान करेंगे. 
कानपुर के गंगा-घाटों पर नाविकों को कई-कई दिनों तक काम का इंतजार करना पड़ता है (फोटो: Anant Prakash)

वहीं, गंगा आने वाले धर्मार्थियों को प्रसाद के रूप में खीलदाने बेचने वाली बीना कहती हैं कि वे पहले एक महीने में 25 किलो से ज्यादा के खीलदाने बेच लेती थीं लेकिन जब से गंगा की दुर्दशा हुई है तब से 5 किलोग्राम बेचना भी मुश्किल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सबको चाहिए कमाई लेकिन राजनीतिक पसंद है भिन्न

गंगा के सहारे अपनी जीविका चलाने वाले इन मतदाताओं को जीतने वाली पार्टी से आर्थिक मदद की अपेक्षा है. लेकिन पार्टी और नेता के आधार पर गंगा किनारे वाले वोटर पूरी तरह से बंटे हुए हैं. मायावती और मोदी ज्यादातर नेताओं के पंसदीदा नेताओं में शुमार हैं.

प्रोड्युसर - अभिलाष मलिक
एडिटर - पुर्णेंदू प्रीतम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×