ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाराणसी निकाय चुनाव:कांग्रेसी ननद-सपाई भाभी के बीच दिलचस्‍प टक्‍कर

वाराणसी में सास, बहू और बेटी की रोचक ‘जंग’, 26 नवंबर को वोटिंग है.

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वाराणसी निकाय चुनाव में इस बार मुकाबला राजनीतिक ही नहीं, कुछ जगह पारिवारिक रूप से भी काफी दिलचस्प हो गया है. यहां की वार्ड नंबर 27 बिरदोपुर सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है. इस वार्ड में समाजवादी पार्टी की श्वेता पांडेय मैदान में हैं. इसी वार्ड से कांग्रेस की रितु पांडेय भी चुनाव लड़ रही हैं. दोनों के बीच ननद-भाभी का रिश्ता है. दोनों ने चुनाव प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

सपा प्रत्याशी श्वेता पांडेय का कहना है कि उनके और भाभी रितु के काफी अच्छे संबंध हैं.

दोनों अपनी पार्टियों के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और इससे रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. दोनों के बीच कोई मुकाबला नहीं है. हमारे परिवार के लिए ये चौथा चुनाव है और जनता हमारे साथ है.
श्वेता पांडेय, सपा पत्याशी 

बहू को सास का साथ

श्वेता, सपा के युवा नेता शरद पांडेय की पत्नी हैं, जो 2012 के निकाय चुनावों में कुछ ही वोटों के अंतर से हार गए थे. श्वेता का साथ दे रही हैं उनकी सास वीणा पांडेय.
हम बहू के साथ खड़े हैं और यहां कोई बहू-बेटी का सवाल ही नहीं है. पाटी के स्तर पर बहू के साथ ही रहेंगे.
वीणा पांडेय, श्वेता की सास

इधर, रितु का कहना है कि वो शुरू से ही कांग्रेसी हैं और श्वेता ने पार्टी बदलकर सपा का दामन थाम लिया था.

मैं घर से और ससुराल से कांग्रेसी ही हूं. पार्टी मैंने नहीं, श्वेता ने बदली थी. इससे चुनावों में मुझे नहीं, उन्हें ही फर्क पड़ेगा. 
रितु पांडेय, कांग्रेस प्रत्याक्षी

26 नवंबर को वोटिंग

इधर, जनता के लिए भी ये तय करना मुश्किल होगा है कि वो चुनावों में किसका साथ दे. निकाय चुनाव के दूसरे फेज के लिए रविवार, 26 नवंबर को वोटिंग होगी. इसमें 25 जिलों के 6 नगर निगम, 51 नगर पालिका और 132 नगर पंचायतें शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×