ADVERTISEMENTREMOVE AD

योगी सरकार में विचार रखना जुर्म,ऐसा अखिलेश यादव के शासन में नहीं था-अमिताभ ठाकुर

1992-बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को 7 साल पहले ही रिटायर कर दिया गया था.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

“सीएम योगी का शासन अधिनायकवादी, बहुसंख्यकवादी बन गया है. पसंदीदा अधिकारियों के साथ मिलकर पर्सनल एजेंडा को पूरा कर रहे हैं. योगी आदित्यनाथ ने पावर का गलत इस्तेमाल किया. जो खिलाफ गया उसपर एफआईआर, NSA, UAPA लगा दिया.”

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) ने क्विंट से खास बातचीत की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि पुलिस से जुड़ी खामियों को अक्सर गिनाने वाले यूपी के आईपीएस ऑफिसर अमिताभ ठाकुर को केंद्र सरकार ने इसी साल मार्च के महीने में तत्काल प्रभाव से रिटायर करने का आदेश दिया था. जिसके बाद अमिताभ ठाकुर ने अपने घर के बाहर नेम प्लेट पर 'जबरिया रिटायर्ड' लिखवा लिया था

1992-बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की सात साल से ज्यादा की नौकरी बाकी थी.

अमिताभ ठाकुर ने क्विंट से अपना खास इंटरव्यू में कहा, "नीतीश कुमार, राम विलास पासवान, मुलायम सिंह ने बिना किसी बैकअप के राजनीति में जगह बनाई. मुझे भी पता है मैं क्या कर रहा हूं. मैं भी जानता हूं कि मुझे वोट कम आ सकते हैं, लेकिन इतना जरूर है कि चुनाव में योगीजी के गलत को सामने लाऊंगा और पूरी ईमानदारी से लड़ूंगा."

योगी आदित्यनाथ के खिलाफ ही चुनाव क्यों लड़ना है?

बता दें कि साल 2015 में अमिताभ ठाकुर ने मुलायम सिंह यादव पर धमकी देने का आरोप लगाया था, जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था. हालांकि 2017 में उनका सस्पेंशन रद्द कर दिया गया था. जब क्विंट ने अमिताभ ठाकुर से अखिलेश यादव की बजाय योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव क्यों लड़ना है पूछा तो उन्होंने कहा,

मुझे वक्त से पहले मुझे रिटायर किया गया. न मेरा स्वास्थ खराब था न मेरी समझ कमजोर हुई थी. मैं ज्यादा एक्टिव था इसलिए मुझे रिटायर किया गया. अखिलेश यादव ने कभी अलोकतांत्रिक एक्शन नहीं लिया. योगी सरकार में विचार रखना जुर्म है, ऐसा अखिलेश यादव के शासन में नहीं था.'

आगे अमिताभ ठाकुर कहते हैं कि वो अकेले रहें तब भी चुनाव लड़ेंगे. हालांकि उन्होंने बताया कि उन्हें पीस पार्टी ने समर्थन देने का ऐलान किया है, साथ ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओम प्रकाश राजभर ने पार्टी में आने का न्योता दिया है.

अमिताभ ठाकुर ने ये भी साफ किया कि अखिलेश यादव, मायावती या कांग्रेस जो भी उन्हें टिकट देगा वो उनकी पार्टी से चुनाव लड़ने का सोच सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×