गुजरात के वडोदरा जिले में बीजेपी पार्षद हसमुख पटेल ने आरोप लगाया है कि झुग्गी-झोपड़ी के लोगों ने उनको पेड़ से बांधकर पिटाई की.
पार्षद ने बताया कि औरतों ने भी उन्हें मारा, कपड़े फाड़ दिए और उनको बोलने का मौका तक नहीं दिया. वहीं महिलाओं का कहना है कि पहले पार्षद ने उन पर हाथ उठाया था.
दरअसल, इलाके में लोग झुग्गी-झोपड़ी हटाए जाने के अभियान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. पार्षद हसमुख पटेल बस्ती का दौरा करने पहुंचे थे, तभी वहां मौजूद लोगों का गुस्सा पार्षद पर फूट पड़ा. लोगों की मांग है कि उनके तोड़े गए घर उन्हें वापस किए जाएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)