ADVERTISEMENTREMOVE AD

14 फरवरी को क्या मनाए दिल्ली, वेलेंटाइंस डे या मातृ-पितृ दिवस?

दिल्ली में वेलेंटाइंस डे बजाए मातृ-पितृ दिवस मनाएं की अपील की जा रही है. द क्विंट ने लोगों से इस बारे में राय मांगी.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों पर एक खास तरह का पोस्टर देखकर लोग थोड़े ठिठक गए. इनमें अपील की गई थी कि 14 फरवरी को वेलेंटाइंस डे न मनाकर मातृ-पितृ दिवस मनाएं.

यह अपील ही ऐसी थी कि कोई भी थोड़ी देर के लिए सोच में पड़ जाए. एक तरफ ‘खुमारी’ वाला प्यार और दूसरी तरफ जन्म देने वाले माता-पिता के प्रति कृतज्ञता जताने का मौका.

खैर, द क्विंट ने जब सीधे लोगों के बीच जाकर इस बारे में राय मांगी, तो कई दिलचस्प बातें सामने आईं. किसी ने कहा कि इस लोकतांत्रिक देश में जिसे जो मर्जी हो मनाए. किसी ने माता-पिता के प्रति आदर दिखाने की जरूरत बताई, तो कई लोगों ने अपने-अपने तर्क से 14 फरवरी को वेलेंटाइंस डे ही मनाने की वकालत की.

आइए सुनते हैं, इस बारे में क्या कहते हैं लोग...

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×