ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान: भीलवाड़ा के डीएम से सुनिए कोरोना को कैसे काबू किया?

देश में कोरोना वायरस के मामले करीब 6000 हो गए हैं. संक्रमण से मौतों की संख्या भी 150 से ऊपर जा चुकी है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में कोरोना वायरस के मामले करीब 6000 हो गए हैं. संक्रमण से मौतों की संख्या भी 150 से ऊपर जा चुकी है. देश में कोरोना वायरस के कई हॉटस्पॉट बन चुके हैं. राजस्थान का भीलवाड़ा जिला भी इन्हीं हॉटस्पॉट्स में से एक है. यहां 25 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 2 मौत हो चुकी हैं. लेकिन 10 दिन से भीलवाड़ा में COVID-19 का एक भी नया केस सामने नहीं आया है. पूरे देश में भीलवाड़ा संक्रमण पर काबू करने का 'मॉडल' बन चुका है. 'भीलवाड़ा मॉडल' की क्या विशेषताएं हैं और ये सफल कैसे हुआ, क्विंट ने ये जाना इस मॉडल के लिए जिम्मेदार वहां के डीएम राजेंद्र भट्ट से.

भट्ट ने क्विंट को बताया कि भीलवाड़ा मॉडल कई सारी चीजों को जोड़कर बनता है-

आइसोलेशन

जिस जिले में भी कोरोना वायरस के केस मिलते हैं, उस जिले को पूरी तरह आइसोलेट करदें, सीमाएं सील करदें. उसके बाद एक गहन सर्वे कराएं और हर घर में कोरोना जैसे लक्षण दिखाने वाले लोगों की टारगेट ग्रुप के रूप में पहचान करें. फिर लगातार स्क्रीनिंग होनी चाहिए जिससे पता लग सके कि लक्षण दिख रहे हैं या नहीं.
राजेंद्र भट्ट, भीलवाड़ा डीएम

भट्ट ने कहा कि बहुत ज्यादा टेस्टिंग संभव नहीं है, इसलिए टारगेट ग्रुप निकालना पड़ता है और जो लोग टेस्टिंग में पॉजिटिव आते हैं, उनके करीबियों और कॉन्टैक्ट में आने वाले लोगों की टेस्टिंग कराई जाती है.

पॉजिटिव पाए जाने वाले शख्स के करीबियों की टेस्टिंग होती है और उन्हें आइसोलेशन वॉर्ड में रखा जाता है. शख्स के दूर के कॉन्टैक्ट को क्वारंटीन में रखा जाता है. बहुत सारे आइसोलेशन और क्वारंटीन फैसिलिटी चाहिए होती है, इसलिए अस्पताल को कोरोना वायरस के लिए समर्पित करना पड़ता है. अगर डिस्ट्रिक्ट अस्पताल में सुविधा कम है, तो प्राइवेट अस्पताल का अधिग्रहण करना पड़ता है.  
राजेंद्र भट्ट, भीलवाड़ा डीएम

भीलवाड़ा के डीएम राजेंद्र भट्ट ने बताया कि बड़ी तादाद में क्वारंटीन फैसिलिटी के लिए उन्हें होटल, हॉस्टल, कई और संस्थानों का अधिग्रहण करना पड़ा.

0

क्लस्टर मैपिंग

राजेंद्र भट्ट ने कहा, "हम ये मान कर चलते हैं कि जो अनुमान है कि सारे इलाकों में बराबर की टेस्टिंग करनी पड़ेगी. इसके लिए आपको क्लस्टर मैपिंग करनी पड़ेगी. जहां पॉजिटिव केस मिले हैं, उसे केंद्र मानते हुए 1 किमी का एरिया कन्टेनमेंट एरिया, 3-5 किमी का एरिया बफर एरिया बनाना पड़ेगा. डिसइंफेक्टेंट स्ट्रेटेजी साथ में लेकर चलनी पड़ेगी, जिसमें हर दिन 1% हाइपोक्लोराइट का छिड़काव."

भट्ट ने कहा कि इस सबके के लिए जरूरी है लोग घर में रहें और इसलिए जरूरी सामान की डिलीवरी घर पर हो. डीएम का कहना है कि लोग घर पर सहज होने चाहिए और उन्हें कोई कमी नहीं हो.

लोगों को ये बताना पड़ेगा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए क्रूर तरीके से कन्टेनमेंट करना पड़ेगा. उन्हें आइसोलेशन में घर पर रहना होगा.  
राजेंद्र भट्ट, भीलवाड़ा डीएम
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना फाइटर्स की टीम

भीलवाड़ा के डीएम का कहना है कि डॉक्टरों ने कितने मरीजों को देखा था इसका कोई आंकड़ा नहीं मिल रहा था. उन्होंने कहा, "हमारे सर्वे में पता चला कि 14-15 हजार संदिग्ध आए. इन्हें हमने घर पर क्वारंटीन किया. इनकी मॉनिटरिंग के लिए गांवों में कोरोना फाइटर्स की टीम बनाई. ये टीम हमसे लगातार संपर्क में थी. SDM और BDO लेवल के अफसरों ने कोरोना कैप्टेन के तौर पर काम किया."

सारे डिपार्टमेंट की टीमें काम पर लगीं थीं. पुलिस ने कर्फ्यू को सख्ती से लागू कराया. मेडिकल स्टाफ हर सर्वे टीम के साथ जाता था. सर्वे के लिए 2250 लोगों की टीम थी. 300 टीमें शहर के लिए बनाई गईं थी और 1950 टीम गांवों के लिए. ये टीमें वो थीं, जिन्हे स्वाइन फ्लू के समय घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करने का अनुभव था.  
राजेंद्र भट्ट, भीलवाड़ा डीएम

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×