वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का पहला मेडल हासिल करने वाली विनेश ने ओलंपिक कोटा भी हासिल किया. विनेश टोक्यो 2020 ओलपिंक के लिए कोटा हासिल करने वाली पहली भारतीय पहलवान भी बनी.
इस जीत के बाद विनेश ने कहा कि क्वालिफिकेशन का बोझ हटने के बाद अब पूरा ध्यान ओलंपिक मेडल जीतने पर लगाएंगी.
वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की बड़ी उम्मीद 53 किलो वर्ग में पहलवान विनेश थीं. विनेश ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन वर्ल्ड चैंपियन मायु मुकाइदा से हार के कारण उनकी गोल्ड की उम्मीदें खत्म हो गईं.
हालांकि मुकाइदा के फाइनल में पहुंचने के चलते विनेश को रेपेचाज राउंड के जरिए क्वालिफिकेशन और ब्रॉन्ज मेडल का मौका मिला.
विनेश इस मौके को नहीं गंवाया और जबरदस्त प्रदर्शन किया. इस दौरान विनेश ने चैंपियनशिप की नंबर एक वरीयता प्राप्त अमेरिका की सारा को हराकर ओलंपिक के लिए कोटा हासिल कर लिया. फिर विनेश ने दो बार की वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडलिस्ट मारिया प्रवोलराकी को हराकर ब्रॉन्ज जीत लिया.
जीत के बाद विनेश ने कहा कि ये उनके लिए बड़ी राहत है, क्योंकि अब कोटा मिलने के बाद अब वो पूरा ध्यान मेडल पर लगा पाएंगी.
“मेरे पास ओलंपिक की तैयारी के लिए टाइम मिल गया है अब. दिमाग पर क्वालिफिकेशन का जो बोझ रहता है वो अब मुझ पर से उतर गया है. अब मैं ओलंपिक के ऊपर फोकस कर सकती हूं”
रियो ओलंपिक में चोट के कारण बाहर होने के दर्द से उबरकर अब अगले ओलंपिक की तैयारी में जुटी विनेश ने कहा कि 4 साल की कोशिश के बाद आखिर वो वर्ल्ड चैंपियनशिप का मेडल हासिल करने में सफल रही.
“मेरे लिए पहला मेडल है. मैं चार साल से मेहनत कर रही थी. काफी मुश्किल था क्योंकि इतने अच्छे पहलवान आते हैं. जब हम ग्रुप देखते हैं तो ऐसा लगता है कि इतने अच्छे-अच्छे पहलवान हैं तो कैसे हराएंगे, लेकिन धीरे-धीरे मेहनत और खुद पर भरोसे से ये सब हो जाता है. मेडल के साथ क्वालिफाई करने से अच्छा कुछ नहीं.”विनेश फोगाट, भारतीय पहलवान
विनेश फोगाट वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली पांचवी भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं. हाल ही में 50 किलो से 53 किलो वर्ग में आने वाली विनेश ने 2018 कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)