ADVERTISEMENTREMOVE AD

War Honest रिव्यू : कहानी की खोज में थिएटर जाने वाले होंगे निराश

ऋतिक रोशन और उनके ‘शिष्य’ टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वॉर’ रिलीज हो चुकी है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऋतिक रोशन और उनके 'शिष्य' टाइगर श्रॉफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वॉर' रिलीज हो चुकी है. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ इंडियन एजेंट की भूमिका में हैं. फिल्म की शुरुआत देशभक्ति से होती है, ये दिखाने के लिए कि कौन बड़ा देशभक्त है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एजेंट कबीर (ऋतिक रोशन) एजेंट खालिद (टाइगर श्रॉफ) को धमकी देता है, क्योंकि वो 'गद्दार का बेटा' है. फिर दोनों एक टीम बन जाते हैं, लेकिन फिर कबीर और खालिद में दुश्मनी शुरू हो जाती है और ऑडियंस कंफ्यूज हो जाती है.

150 मिनट लंबी ये फिल्म ड्रामा, एक्शन, इमोशन और सबसे ज्यादा कंफ्यूजन से भरपूर है. कंफ्यूजन इसलिए क्योंकि एक्शन-ड्रामा के बीच कहानी का पता ही नहीं चलता. फिल्म आपको कभी धूम-2, कभी बैंग-बैंग तो कभी बागी की याद दिलाती है. परफॉर्मेंस की बात करें तो ऋतिक अपने रोल में जमते हैं वहीं टाइगर श्रॉफ एक्टिंग के मामले में अभी भी थोड़े पीछे नजर आते हैं. हालांकि उनके स्टंट और डांस स्टेप कमाल के हैं. वाणी कपूर भी फिल्म में हैं लेकिन उनका रोल कुछ ज्यादा ही छोटा है. इसके अलावा आशुतोष राणा कर्नल लुथरा के रोल में नजर आए हैं जो कबीर और खालिद के इंचार्ज हैं.

कुल मिलाकर कहें तो ये फिल्म ऋतिक और टाइगर के फैंस को ही पसंद आ सकती है, बाकी सबके लिए तो एक्शन है ना!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×