ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं, दिल की बात: आदित्य ठाकरे । Exclusive

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे से क्विंट की खास बातचीत

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: वरुण शर्मा

ठाकरे परिवार से पहली बार चुनाव लड़ने वाले आदित्य ठाकरे वर्ली से चुनावी मैदान में हैं. 21 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार का काम जोरो-शोरों से चल रहा है. चुनावी प्रचार के दौरान आदित्य ठाकरे ने 10 रुपये की थाली से राम मंदिर के मुद्दे तक क्विंट से खास बातचीत की.

0

शिवसेना ने अपने मेनिफेस्टो में किसानों की कर्जमुक्ति, 10 रुपये में भोजन उपलब्ध कराने समेत कई मुद्दों पर बड़े वादे किए गए हैं. लेकिन 10 रुपये में थाली उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती होगी. इसके बारे में बात करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा-

जब मैकडॉनल्ड्स का हैप्पी मील 20 रुपये में मिल सकता है तो गरीब आदमी 10 रुपये में क्यों नहीं खा सकता है.
आदित्य ठाकरे, नेता, शिवसेना

किसानों की कर्जमाफी के अपने वादे पर आदित्य ने कहा कि सरकार लोगों से टैक्स उनके काम के लिए ही लेती है. सरकार की तिजोरी पर अगर असर पड़ा है तो लोगों के काम के लिए ही पड़ा है.

राममंदिर के मुद्दे पर आदित्य ने कहा कि ये सिर्फ चुनावी मुद्दा नहीं रहा है. ये दिल की बात रही है. शिवसेना और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिया है, कोर्ट के फैसले के बाद जल्द ही मंदिर का निर्माण होने जा रहा है.

चुनाव में जीत के बाद कैबिनेट में शामिल होने के सवाल पर आदित्य ने कहा-

अभी चुनाव लड़ रहा हूं, मैं ये नहीं कहूंगा की जीत गया, नहीं तो ये लोगों की भावना का अनादर होगा. जीतने के बाद आगे जाऊंगा. जो लोग खुद के सपनों के पीछे भागते हैं, ये भूल जाते हैं कि मंजिल ऊपर हो तो सीढियां चढ़नी जरूरी होती हैं.
आदित्य ठाकरे, नेता, शिवसेना
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एनसीपी नेता सुरेश माने आदित्य के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं. वर्ली में आदित्य ठाकरे के खिलाफ उनके चाचा राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं किया है. महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को चुनाव होने हैं. वोटों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×