ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल: हिंदू हों या मुस्लिम, सब मिलकर करते हैं दुर्गा पूजा

दुर्गा मां की आरती से लेकर मां के भोग तक हिंदू-मुस्लिम मिलकर पूजा अर्चना करते हैं.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

मां दुर्गा का महापर्व 'नवरात्र' कौन से धर्म के लोग मनाते हैं? आप कहेंगे हिंदू धर्म के लोग मनाते हैं. लेकिन पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक ऐसा इलाका है, जहां हिंदू और मुस्लिम हर कोई मिलजुल कर मां दुर्गा की पूजा करते हैं. मां की आरती से लेकर मां के भोग तक सब लोग मिलकर पूजा अर्चना करते हैं. ये हिंदू मुस्लिम भाईचारे की एक अनोखी मिसाल है.

बता दें, मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और मुहर्रम देश भर में एक ही दिन एक अक्टूबर को मनाया जाना है. इस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने राज्य में मूर्ति विसर्जन एक दिन बाद करने का आदेश दिया था. जिसे कलकत्ता हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×