ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेक न्यूज पर लगाम के लिए मुहिम, Whatsapp ने शुरू किया टीवी एड

Whatsapp को फर्जी खबरों को लेकर सरकार के कड़े रुख का सामना करना पड़ा है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगले साल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने प्लेटफॉर्म के जरिए फेक न्यूज पर लगाम लगाने के लिए Whatsapp टेलीविजन पर एड दे रहा है.

कंपनी ने 3 दिसंबर को एक बयान में कहा था कि उसने भारत में अपने यूजर्स को लेकर रिसर्च किया और फिर उनके अनुभवों के आधार पर तीन टीवी एड तैयार किए हैं. कंपनी ने कहा था, ‘‘तीनों एड टेलीविजन, फेसबुक और यूट्यूब पर 9 भाषाओं में अवेलेबल होंगे और इनकी Whatsapp यूजर्स तक पहुंच होगी.”

ये एड टीवी पर इंग्लिश, हिंदी, बांग्ला, कन्नड़, तेलुगु, असमिया, गुजराती, मराठी और मलयालम में आ रहे हैं. ये 60 सेकंड लंबी फिल्म की तरह है.

इन एड को खबरिया और सिनेमाई चैनलों के साथ कई चैनलों पर टेलिकास्ट किया जा रहा है. बाद में इन्हें ऑनलाइन और प्रिंट के एड के जरिए भी प्रसारित किया जाएगा.

कंपनी ने फर्जी खबरों पर लगाम कसने के लिये अगस्त में रेडियो के जरिए मुहिम की शुरुआत की थी. टीवी से पहले सिर्फ रेडियो पर एड आ रहा था. Whatsapp को फर्जी खबरों को लेकर सरकार के कड़े रुख का सामना करना पड़ा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×