करीब एक सप्ताह से लापता स्टूडेंट नजीब अहमद के परिवारवालों का भरोसा जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन से पूरी तरह उठ गया है. उन्होंने कहा कि पहले तो नजीब सुरक्षित वापस लौट आए. वापस आने के बाद वह अपना कोर्स जेएनयू में पूरा नहीं करेगा.
नजीब अहमद स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी का स्टूडेंट है. वह 14 अक्टूबर की रात से जेएनयू के हाॅस्टल माही-मांडवी से लापता है. नजीब के लापता होने से एक रात पहले कैंपस में उसका झगड़ा हुआ था.
बताया जा रहा है कि हॉस्टल मेस कमेटी के चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) के सदस्य हॉस्टल में जाकर चुनाव प्रचार कर रहे थे, तभी नजीब और एबीवीपी के लोगों के बीच-कहा सुनी हो हुई थी. झगड़े के दूसरे दिन से नजीब लापता है.
JNU: राजनाथ का निर्देश, लापता स्टूडेंट को ढूंढेगी स्पेशल टीम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)