ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोल्ड की तलाश में निकल पड़ी एक और ‘धाकड़’ फोगाट 

फोगाट परिवार से एक और उभरती रेसलर प्रो रेसलिंग के अखाडे़ में उतरी है. 

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोलंबिया के रेसलर कैरोलिना कैस्टिलो को 48 किलो कैटगरी में मात देने के बाद रितु फोगाट की नजर अब ओलंपिक के गोल्ड मेडल पर है. द क्विंट से चिट-चैट में रितु ने हमें अपनी जीत, अपनी ख्वाहिशें और नापसंद चीजों के बारे में बताया.

बातचीत का दौर शुरू हआ तो फोगाट परिवार के कुछ राज भी खुले, बहन के साथ कॉम्पटीशन की बात भी हुई और पिता के सपने का जिक्र भी.

फिलहाल, रितु फोगाट अपनी बहन गीता और बबीता को पछाड़ कर प्रो रेसलिंग लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी बन गई है. रितु ने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप और सीनियर नेशनल्स 2016 में गोल्ड भी जीता है.

वीडियो एडिटर- प्रशांत भारद्वाज और संदीप सुमन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×