वीडियो एडिटर: वीरू कृष्ण मोहन
ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क ने हिंदू-मुस्लिम विवाह से संबंधित अपना विज्ञापन हटा लिया है, सोशल मीडिया पर इसके विरोध में काफी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी. तनिष्क ने एक बयान जारी कर 'एकात्म अभियान' को वापस लेने की वजह भी बताई.
बयान में कहा गया है- 'हम बेवजह भावनाओं के इस तरह उत्तेजित होने से बेहद दुखी हैं और हमारे कर्मचारियों, साझेदारों और स्टोर कर्मियों की आहत भावनाओं और उनकी भलाई को ध्यान में रखते हुए इस विज्ञापन को वापस ले रहे हैं.
विज्ञापन में एक हिंदू दुल्हन को उसके मुस्लिम ससुराल में उसके गोद भराई समारोह में भाग लेते हुए दिखाया गया है. दुल्हन को उसकी सास ले जा रही होती है और उसकी खुशियों की बात की जाती है. वो सुखद रूप से आश्चर्यचकित है कि उसके ससुराल वाले एक ऐसे समारोह का आयोजन कर रहे हैं जो उनके धर्म का हिस्सा नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)