ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड ब्लड डोनर डे: एक क्लिक में पाएं और करें रक्तदान 

इस एक ऐप के जरिए ब्लड डोनेट करना और जरूरतमंद लोगों तक ब्लड पहुंचाना एक एसएमएस करने जितना आसान है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोजाना टीवी, अखबारों और सोशल मीडिया पर ये खबरें दिखती ही हैं कि जरूरतमंदों को खून की जरूरत है. ब्लड बैंक की कई संस्थाएं होने के बावजूद लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. इस तरह की खबरें देखने के बाद हम हेल्पलेस फील करते हैं कि काश हम किसी तरह इनकी मदद कर पाते.

लेकिन अब एक ऐप के जरिए ब्लड डोनेट करना और जरूरतमंद लोगों तक ब्लड पहुंचाना एक एसएमएस करने जितना आसान हो गया है. ये ऐप कितना कारगर है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पंजाब के रहने वाले सात साल के आभिषेक को ब्लड कैंसर है. ब्लड की जरूरत पड़ने पर अभिषेक को Simply Blood के जरिये एक ही दिन में डोनर मिल गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Simply Blood नाम के इस ऐप को किरण वर्मा ने 29 जनवरी 2017 को बनाया था. इस ऐप को बनाने के पीछे किरण का मकसद जरूरतमंद लोगों तक ब्लड पहुंचाना और ज्यादा से ज्यादा लोगों को ब्लड डोनेशन के लिए उत्साहित करना था. कुछ ही समय में ये लोकप्रिय होने लगा और 60 से ज्यादा देशों में हजारों लोग इस ऐप से जुड़ चुके हैं.

कैसे काम करता है ऐप?

स्नैपशॉट
  • जरूरत मंद को इस एेप में रजिस्टर करना होता है
  • इसके बाद वो ब्लड की रिक्वेस्ट डाल सकते हैं
  • ये रिक्वेस्ट 10 किलोमीटर के एरिये में रजिस्टर्ड लोगों तक पहुंच जाएगी और कुछ ही समय में आप तक ब्लड पहुंचाया जा सकेगा.

ऐप के फीचर?

स्नैपशॉट
  • इसके जरिए डोनर मनचाही तारीख चुन कर ब्लड डोनेट भी कर सकता है.
  • इससे अनचाहे एसएमएस या नोटिफिकेशन का सामना नहीं करना पड़ता.
  • Simply Blood पर सर्च करते समय कई जानकारियां ली जाती है, जो सही डोनर चुनने में मदद करती है.

अब तक इस ऐप्लिकेशन की मदद से 7 देशों मे 200 से ज्यादा लोगों तक ब्लड को पहुंचाया जा चुका है.

वीडियो एडिटर: मोहम्मद इब्राहिम

(ये स्टोरी पहली बार पिछले साल 14.06.17 को पब्लिश की गई थी)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×