स्विट्जरलैंड के डावोस में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम की बैठक शुरू हो रही है. विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum-WEF 2020) की ये 50वीं सालाना बैठक है.
समारोह में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारत से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी शामिल होंगे. इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर दीपिका पादुकोण मेंटल हेल्थ पर बात करेंगी. 10 टीनएजर एक्टिविस्ट भी इस बार समारोह में शामिल होने जा रहे हैं-जिनमें 16 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग भी हैं.
दरअसल इस बार डावोस 2020 में अर्थव्यवस्था के अलावा और भी कई सोशल मुद्दे पर चर्चा शामिल है. इसे बहुआयामी बनाने की कोशिश की गई है.
20 जनवरी 2020 से शुरू होकर 24 जनवरी 2020 तक चलने वाली इस बैठक में नेता आर्थिक महत्व और भू-राजनीतिक मामलों पर चर्चा में शामिल होंगे. भारतीय कंपनियों के 100 से अधिक मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी इसमें हिस्सा लेंगे. इसके अलावा भारतीय नेता कई अन्य द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बैठकों में भाग लेंगे.
ये दिग्गज कारोबारी होंगे शामिल
कार्यक्रम में भाग लेने वाले भारतीय कारोबारियों और हस्तियों में गौतम अडाणी, मुकेश अंबानी, राहुल व संजीव बजाज, कुमार मंगलम बिड़ला, टाटा समूह के एन चंद्रशेखरन, सज्जन जिंदल, उदय कोटक, भारतीय स्टेट बैंक के रजनीश कुमार, आनंद महिंद्रा, सुनील व राजन मित्तल, रवि रुइया, पवन मुंजाल, नंदन नीलेकणी, सलील पारेख, एचसीएल टेक के सी विजयकुमार, अजय पीरामल, रिशद प्रेमजी, अजय सिंह और फिरोजशाह गोदरेज शामिल हैं.
और क्या हो सकता है चर्चा का विषय- देखिए वीडियो
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)