ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेताओं से सवाल पूछने वाला ये लड़का खुद भी चाहता है राजनेता बनना  

मोहित आगामी लोकसभा चुनाव में वो पहली बार वोट करेगा

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमे एक लड़का नेताओं पर सवाल दाग रहा है. लड़का चौकीदार से लेकर प्रधानमंत्री से सवाल करता दिखता है. ये वायरल वीडियो एक न्यूज चैनल के लाइव डिबेट शो की है, जिसमे उसने कहा, "चौकीदार तो हम नेपाल से भी ले आएंगे, अच्छा और सस्ता, लेकिन हमें चौकीदार नहीं प्रधानमंत्री चाहिए."

बेबाकी से सवाल पूछने वाले इस लड़के से क्विंट ने बातचीत की. 19 साल के इस लड़के का नाम मोहित शर्मा है. मोहित बीए-एलएलबी का छात्र है और आगामी लोकसभा चुनाव में वो पहली बार वोट करेगा.

0

मोहित से जब पूछा गया कि उसकी वीडियो वायरल क्यों हुई तो उसने जवाब दिया, "सही बात कहने पर और सही सवाल पूछने पर वीडियो वायरल हो ही जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेताओं पर क्यों दाग रहे है सवाल?

मोहित से पूछा गया कि वो नेताओं से इतने सवाल क्यों करता है तो उसका जवाब था, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर अपने नाम के आगे 'चौकीदार' शब्द लगाया लेकिन पुलवामा हमले के बाद क्यों किसी ने 'मैं भी सैनिक' नहीं लिखा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्यों पूछता है वो इतने सवाल?

मोहित कहता है कि उसे जिस पार्टी की भी विचारधारा गलत लगती है वो उससे सवाल पूछता है फिर चाहे वो बीजेपी हो कांग्रेस.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वायरल होने पर कैसा लगा?

मोहित से जब पूछा गया कि उसे वायरल होने पर कैसा लगा तो उसने कहा कि अब लोग मुझे पहचानने लगे है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोहित ने बताया कि वो एक दिन दिल्ली के पालिका बाजार में घूम रहा था जब वह न्यूज चैनल वालों को लोगों से सवाल पूछते देखा. वहीं पहली बार उसने अपनी बात सबके सामने रखी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्यों जाते है टीवी डिबेट्स में?

मोहित कहता है कि पहली बार अपनी बात जब कैमरा पर कही थी तब लोगों ने सराहा था. फिर मुझे लगा खाली टाइम में डिबेट्स में जाऊंगा तो कुछ सीखने को ही मिलेगा और अपनी बात भी कहने का मौका मिलेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या करना चाहते है जिंदगी में?

मोहित राजनीति में आना चाहता है. उसका कहना है कि यंग लोगों को पॉलिटिक्स ज्वाइन करनी चाहिए. मोहित ने कहा, "मुझे पॉलिटिक्स पसंद है. जब देश के बारे में पढ़ता-जानता हूं तो हम लोग पॉलिटिक्स में क्यों नहीं आ सकते?"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×