हाल ही में, फूड डिलीवरी कंपनी, जोमैटो ने अपने फीमेल और ट्रांसजेंडर कर्मचारियों के लिए सलाना 10 पीरियड लीव्स देने का ऐलान किया. यानी हर महिला और ट्रांसजेंडर कर्मचारी को साल में पीरियड (मेंस्ट्रुएशन या मासिक धर्म) के लिए 10 छुट्टियां मिलेंगी. ये कॉरपोरेट कंपनियों में महिला कर्मचारियों के लिए एक बड़ा कदम है.
ADVERTISEMENT
भारतीय कंपनियों में महिलाओं या ट्रांसजेंडर कर्मचारियों को पीरियड के लिए अलग से छुट्टी मिलना आम बात नहीं है. लेकिन धीरे-धीरे कंपनियां इसपर काम कर रही हैं.
अगर हमारी बॉलीवुड फिल्मों के ये दमदार फीमेल कैरेक्टर्स असल जिंदगी में होतीं, तो शायद कुछ इस तरह से फिल्मी अंदाज में समझातीं कि ये क्यों जरूरी है:






(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, voices और gender के लिए ब्राउज़ करें
ADVERTISEMENT
Published: