ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुश्किलों ने जब-जब उसका इम्तिहान लिया, उसने हर बार ठहाके लगाए

वो डोर-टू-डोर ब्यूटीशियन सर्विस देती है- कह सकते हैं ‘पार्लर ऑन स्कूटर’.

Updated
भारत
8 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वो हंसती है. बहुत ज्यादा.

मैंने उसके मुंह से कभी ‘सशक्तिकरण’ शब्द नहीं सुना. फिर भी उसी ने मुझे इस शब्द के असली मायने समझाए. वो हर भारतीय नारी के लिए एक आदर्श है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वो डोर-टू-डोर ब्यूटीशियन सर्विस देती है- कह सकते हैं ‘पार्लर ऑन स्कूटर’.
दोनों के ‘एंटरप्रेन्योर’ होने की वजह से हमारी अच्छी बन पड़ी.
(Photo: iStock/ Altered by The Quint)

सीमा (ये उसका बदला हुआ नाम है) मेरी करीबी दोस्त है. वो डोर-टू-डोर ब्यूटीशियन सर्विस देती है- कह सकते हैं 'पार्लर ऑन स्कूटर'. तकरीबन 10 साल पहले हमारी इसी के जरिये मुलाकात हुई. रात के 10 बजे वैक्सिंग सेशन के लिए मेरे घर आई थी. चूंकि हम दोनों ‘एंटरप्रेन्योर’ थे, हमारी जल्दी ही एक-दूसरे के साथ बन पड़ी. हम दोनों ही घंटों काम करते थे, वो एक ब्यूटीशियन के तौर पर और मैं एक मीडिया पर्सन के तौर पर.

जल्द ही एक-दूसरे के साथ अच्छी बाॅन्डिंग हो जाने पर मुझे उसकी कहानी पता चली. एक सेशन में एक कहानी; बिना शुरुआत, बीच या अंत के. और जिसे मैंने करीने से पिरो दिया. पढ़िए.

0

इसकी शुरुआत तब हुई जब वो 12 साल की थी

वो डोर-टू-डोर ब्यूटीशियन सर्विस देती है- कह सकते हैं ‘पार्लर ऑन स्कूटर’.
14 साल की उम्र में सीमा ने एक बच्ची को जन्म दिया. 
(Photo: iStock) 

भारत के एक पिछड़े से राज्य के एक गांव में सीमा का जन्म हुआ था.

वो 12 साल की थी, जब एक शख्स ने उससे कहा कि वो उससे प्यार करता है. उसने इस पर यकीन कर लिया. उसने सीमा से बलात्कार किया.

परिवार को जब उसके फूले पेट को देखकर ये बात पता चली, तो उसे घर से बाहर कर दिया गया. गांव में एक परिवार ने उसे अपने घर में पनाह दी (सीमा का कहना है कि वो कभी समझ नहीं पाई कि उन लोगों ने उस पर ये रहमदिली क्यों दिखाई). उनका घर रेलवे लाइन के एकदम करीब था, और सीमा ने कई बार खुदकशी की कोशिश की. एक बार तो उसे बिल्कुल ऐन मौके पर पटरियों से खींच कर हटाया गया. उसने उस आदमी को खोजने की कोशिश की, जिसने उससे बलात्कार किया था. लेकिन वो तो ना जाने कहां गायब हो गया था.

14 साल की सीमा ने एक बच्ची को जन्म दिया. जैसी की गांव की रवायत थी- अबोध बच्ची को एक संतानहीन दंपति के दरवाजे पर छोड़ दिया गया.

शादी

सीमा दिल्ली चली आई. यहां उसने एक बुटीक में काम किया और बुटीक में कपड़े रंगने वाले एक शख्स के लिए उसने ड्रग्स की स्मगलिंग भी की.

एक उम्रदराज शख्स ने उससे शादी करने की पेशकश कर उसे ‘बचाया’, जिसकी एक बीवी पहले से थी. सीमा ने शादी के लिए सिर्फ एक शर्त रखी कि उसे अपनी पहली बच्ची को साथ लाने की इजाजत होगी. लेकिन उसका शौहर निकाह के बाद बहुत जल्द ही ये वादा भूल गया.

सीमा को अहसास हुआ कि वो एक घरेलू नौकर से ज्यादा कुछ नहीं है, और तीन लोगों की इस शादी में बस एक सेक्स स्लेव बनकर रह गई है.

उसकी एक संतान हुई और फिर एक और. अपने बच्चों की खाने और कपड़े की जरूरतें पूरी करने के लिए उसे पति की पहली बीवी से पैसों की भीख मांगनी पड़ती थी. वो जब कभी अपने शौहर को अपनी पहली बेटी के बारे में याद दिलाती तो उसे गालियां पड़तीं. वो अपनी किस्मत पर कभी नहीं रोई. लेकिन वो मुस्लिम औरतों की दकियानूसी जिंदगी के ढर्रे पर हंसती थी, जैसी कि उसकी जिंदगी बन गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘बहुत हुआ’

सीमा को सबसे ज्यादा कमतरी का अहसास पैसे मांगने में होता था. एक दिन वो अचानक पड़ोस के पार्लर में पहुंच गई और नौकरी मांगी. उन्होंने उससे कहा कि वो यहां झाड़ू और पोछा का काम कर सकती है. उसके शौहर ने उसकी पिटाई की, क्योंकि उसने नौकरी ढूंढने की ‘हिमाकत’ की थी.

जिस दिन सीमा को पहली तनख्वाह मिली, उस दिन उसने शौहर को पलट कर पीटा.
वो डोर-टू-डोर ब्यूटीशियन सर्विस देती है- कह सकते हैं ‘पार्लर ऑन स्कूटर’.
पार्लर में सीमा ने दूसरे स्टाफ को देख-देख कर वैक्सिंग और थ्रेडिंग का काम सीखा. 
(Photo: iStock)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पार्लर में सीमा ने दूसरे स्टाफ को देख-देख कर वैक्सिंग और थ्रेडिंग का काम सीख लिया. सीमा पार्लर आने वाली महिलाओं को अकेले में बताती कि वो उनकी ग्रूमिंग की जरूरतें उनके घर पर ही पूरी कर सकती है और वो भी कम पैसे में. ये उसका एंटरप्रेन्‍योरशिप का पहला कदम था. धीरे-धीरे उसने अपने क्लाइंट्स का दायरा इतना बढ़ा लिया कि पार्लर में सफाई करने वाली नौकरी छोड़ दी. अब वो अपने शौहर के बराबर कमाने लगी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उसने ऐसा सोचा नहीं था लेकिन…

इन सालों में अपनी जिस बेटी को वो पीछे छोड़ आई थी, वो बड़ी हो गई थी. सीमा जब अपने गांव में वापसी पर उससे मिली तो वो 10 साल की हो चुकी थी. सीमा ये देख हैरान रह गई कि उसकी बेटी को भीड़ के बीच नचाया जा रहा है और लोग उस पर पैसे फेंक रहे हैं.

सीमा ने 1 साल तक पैसे जुटाए और अपने शौहर की धमकी की परवाह किए बिना अपनी बेटी को उसे सौंपने की मांग की. उसने बच्ची को पालने वाले मां-बाप को पैसे देने की पेशकश की. जब इनकार कर दिया गया, तो वो बेटी के स्कूल पहुंची. अपनी बेटी को ले जाने देने के लिए टीचर को घूस दी. टीचर ने पैसा रख लिया, लेकिन फिर अपना इरादा बदल दिया.

सीमा ने ऐसी कोई योजना नहीं बनाई थी. लेकिन जब एक दिन उसने अपनी बेटी को स्कूल के बाहर देखा तो उसके पास पहुंची और डरी हुई बच्ची को अपने साथ भागने के लिए राजी कर टैक्सी में बिठाकर ले उड़ी.

रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले उसने बच्ची के लिए नए कपड़े खरीदे और उसके बाल कटाए. जब वे दिल्ली जाने के लिए ट्रेन में बैठे, तो सीमा को पता था कि उसने अपनी ही बेटी को अगवा करने का जुर्म किया है. लेकिन वो खुश थी, क्योंकि वो जानती थी कि उसने वेश्यावृत्ति में धकेले जाने के कहीं ज्यादा बड़े जुर्म से उस मासूम बच्ची को बचा लिया है.

वो डोर-टू-डोर ब्यूटीशियन सर्विस देती है- कह सकते हैं ‘पार्लर ऑन स्कूटर’.
लोकल पुलिस ने उसके फोटो के साथ उसके नाम के पोस्टर पूरे गांव में लगा दिए थे. 
(Photo: iStock)

उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई. लोकल पुलिस ने उसके फोटो के साथ उसके नाम के पोस्टर गांव भर में लगा दिए थे. किसी ने वॉट्सऐप पर वो पोस्टर भेजा, तो सीमा उसे देख खिलखिला उठी.

मैं मशहूर हो गई.
सीमा

वो जानती थी कि उसने सही किया है- उसने बदनसीबी से अपना नसीब छीनने की जुर्रत की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुश्किलों ने फिर दस्तक दी

सीमा को उसके शौहर से कभी मदद नहीं मिली. उसने ‘तलाक’ का पहला चाबुक तब मारा जब वो अपनी पहली बच्ची को अगवा करके ले आई और दूसरा उस दिन जब उसके रात के खाने में देरी हो गई. अपने बच्चों की परवरिश के लिए सीमा को मेरी जैसी क्लाइंट्स के साथ देर तक काम करना पड़ता था. उसके शौहर ने उसे कहा कि अगर वो रात 9 बजे के बाद घर आती है, तो समझ ले कि तीसरा और अंतिम ‘तलाक’ भी बोल दिया गया.

वो डोर-टू-डोर ब्यूटीशियन सर्विस देती है- कह सकते हैं ‘पार्लर ऑन स्कूटर’.
उसने ‘तलाक’ का पहला चाबुक तब मारा जब सीमा अपनी पहली संतान को अगवा करके ले आई और दूसरा उस दिन जब उसके रात के खाने में देरी हो गई. 
(Photo: The Quint)
एक रात काम से लौटते हुए सीमा ने समय देखा. 9 बजे से ज्यादा का समय हो चुका था. उसने अपना मोबाइल बाहर निकाला और शौहर को मिलाया: “मुबारक हो! तलाक हो गया.”

वो उस रात खिलखिलाई नहीं. लेकिन रात के झुरमुटे में आंसुओं के बीच उसके चेहरे पर चैन की एक बड़ी सी मुस्कुराहट आई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिर्फ तलाक से सबकुछ खत्म नहीं हो जाता

हर कहानी की तरह यहां भी टि्वस्ट है. जिंदादिल एंटरप्रेन्‍योर (अपना खुद का विजिटिंग कार्ड रखने वाली) अब शेरवानी सीने वाले अपने शौहर से ज्यादा कमा रही थी. ऐसे में अचानक से तलाक हो जाना उसके शौहर के लिए बहुत अच्छी खबर नहीं थी. सीमा ने भी अपने सबसे छोटे बेटे, जिसकी एक आंख स्कूल में लड़ाई में खराब हो गई थी, (जैसा कि मैंने कहा बदनसीबी सीमा की सबसे करीबी सहेली थी) के वास्ते शौहर के ही साथ रहने का फैसला किया. लेकिन शौहर ने जब हलाला का सुझाव दिया तो सीमा का सब्र जवाब दे गया.

हलाला, मौलवी ने समझाया, तलाक को पलटने का इकलौता उपाय है. उसे किसी और मर्द से शादी करनी होगी, उसके साथ एक रात गुजारनी होगी और फिर वो उसे तलाक देगा जिससे कि वो अपने पहले शौहर से दोबारा शादी कर सके. मौलवी ने साथ में पेशकश दी, “अगर तुम चाहो, तो मैं तुमसे शादी कर सकता हूं और एक रात तुम्हारे साथ हमबिस्तर हो सकता हूं. इसके लिए मेरी फीस होगी 50,000 रुपये.”   

सीमा के शौहर ने उसकी तरफ देखा और मौलवी को फीस अदा करने को कहा. आगे का वाक्या मुझे बताते हुए उस लम्हे को याद कर सीमा की आंखों की चमक देखने लायक थी, “मैंने अपने उस नाकारा शौहर की तरफ देखा और कहा, “तलाक आपने दिया”. फिर मैं मौलवी की तरफ पलटी और कहा, “हलाला से आप पैसा कमा रहे हैं, तो आप दोनों एक दूसरे के साथ क्यों नहीं निकाह करके हमबिस्तर हो जाते?”

वो डोर-टू-डोर ब्यूटीशियन सर्विस देती है- कह सकते हैं ‘पार्लर ऑन स्कूटर’.
सीमा कह कर निकल आई. मस्जिद से बाहर और शादी से भी बाहर. हम दोनों उसकी इस कहानी पर बड़ी देर तक जोर-जोर से हंसते रहे.
(Photo: iStock)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब…

सीमा ने घर छोड़ दिया, जबकि उस घर पर उसका आधा मालिकाना हक है. उसने घर की किस्तें भरी हैं. अब वो और ज्यादा देर तक काम करती है. उसका ब्यूटी बिजनेस अच्छा चल रहा है. उसने एक नई स्कूटी खरीद ली है और उसके क्लाइंट से अप्वाइंटमेंट की डायरी भरी रहती है. उसकी बेटियां जानती हैं कि सीमा ने बहुत मुश्किल जिंदगी जी है और उसे थोड़ी हमदर्दी-प्यार की जरूरत है- इसीलिए उन्होंने उसका प्रोफाइल Secondnikah.com पर अपलोड कर दिया है.

सीमा बताती है कि अब उससे शादी करने के लिए आने वाले ‘दावेदारों’ की भीड़ उसके मनोरंजन का जरिया है. एक दिन उसने आंसुओं और हंसी के बीच एक ही सांस में बताया कि उनमें से एक ने उससे पूछा था: क्या आपमें अभी भी सेक्स करने की ताकत है?”

आप सोच रहे होंगे कि मैं आपको सीमा की कहानी क्यों सुना रही हूं?

जवाब बहुत आसान है, क्योंकि वो मेरी प्रेरणा है. उसकी जिंदगी में बहुत कुछ था, जिस पर वो रोना-धोना कर सकती थी, लेकिन उसने मुस्कुराना चुना और हर मुश्किल को अपने अंदाज में एक मौके में बदल दिया. सही मायने में वो एक एंटरप्रेन्योर है- अकेले शुरुआत की, खुद की स्ट्रेटजी बनाई, अपनी पूंजी खड़ी की और हर जोखिम का सामना किया.

जितने लोगों को मैं जानती हूं, उसकी जिंदगी ज्यादा उलझी और मुश्किल दिखी है. अब तक मैंने जितने लोगों को सुना है, उसकी दिल की गहराई से निकली हंसी सबसे बेबाक है. अगली बार जब आप अपनी जिंदगी पर अफसोस कर रहे हों तो सीमा की कहानी के बारे में सोचिएगा. और आपको खुद पर मुस्कुराने की वजह मिल जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(ये स्टोरी पहली बार The Quint पर छपी थी.)

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×