ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

कोविंद का राष्‍ट्रपति भवन पहुंचना आम लोगों के लिए क्‍यों खास है?

राष्ट्रपति भवन, एक समय इस इमारत को ‘ब्रिटिश साम्राज्य का नगीना’ कहा जाता था, वह भारतीय गणतंत्र का प्रतीक बना.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद रामनाथ कोविंद ने बड़ी गंभीर बात कही. उन्होंने कहा, ‘मैं उन सभी लोगों का प्रतिनिधित्व करूंगा, जो जिंदगी जीने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. मैंने कभी राष्ट्रपति बनने की कल्पना नहीं की थी. मेरी जीत उन लोगों के लिए एक संदेश है, जो अपना काम ईमानदारी से कर रहे हैं. मेरा राष्ट्रपति चुना जाना भारतीय लोकतंत्र की महानता का प्रमाण है.’

जीत के बाद लोकतंत्र के नाम पर इस तरह के रस्मी भाषण दिए जाते रहे हैं, लेकिन यह बयान राष्ट्रपति पद के इतिहास की याद दिलाता है. राष्ट्रपति राज्यों के चुने हुए प्रमुख होते हैं और वह जिस राष्ट्रपति भवन में रहते हैं, वह गणतंत्र का प्रतीक है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रिटिश इंडिया की विरासत

आज जिसे राष्ट्रपति भवन कहा जाता है, इसे 20वीं सदी की शुरुआत में अंग्रेजों ने बनवाया था. तब इसका नाम गवर्नमेंट हाउस हुआ करता था. अनौपचारिक तौर पर इसे उस वक्त वायसराय हाउस भी कहा जाता था. इसका नाम 26 जनवरी, 1950 को राष्ट्रपति भवन रखा गया. 15 अगस्त, 1947 को यहां जो आयोजन हुआ था, उसी से आजादी के बाद राष्ट्रपति भवन की ‘रिपब्लिकन पहचान’ जुड़ी है.

0

साम्राज्य की विदाई

ब्रिटिश हुकूमत ने भारतीयों के हाथ में सत्ता देने के लिए जो समझौता किया था, उसमें लिखा था कि 15 अगस्त 1947 का समारोह ब्रिटिश सरकार और भारत के राजनीतिक नेतृत्व दोनों के लिए खास होगा. भारतीय नेताओं के लिए यह अंग्रेजी राज की डोर टूटने का प्रतीक था, जिसे वह भविष्य निर्माण के लिए बहुत जरूरी मानते थे.

इस समारोह में अंग्रेजी में शिक्षा लेने वाले भारतीयों, यूरोपीय लोगों, राजाओं और सबसे अहम आम लोगों को हिस्सा बनाना जरूरी था.

जैसी कि उम्मीद थी, भारतीय राजनीति के अभिजात्य वर्ग को सत्ता हस्तांतरण के समारोह को देखने के लिए 15 अगस्त 1947 को गवर्नमेंट हाउस के अंदर आने का न्योता दिया गया था. वहीं, आजादी का जश्न मना रहे आम लोग इसके बाहर जुटे थे

लॉर्ड माउंटबेटन ने इस समारोह के बारे में जो लिखा है, उससे ‘जनता’ और भीड़ के बीच के फर्क को समझा जा सकता है. उन्होंने लिखा:

15 अगस्त मेरी जिंदगी का सबसे यादगार और प्रेरणादायक दिन साबित हुआ. हमने 500 आधिकारिक मेहमान के सामने दरबार हॉल में शपथ ग्रहण समारोह शुरू किया. इनमें कई राजा भी थे. राजदूतों, राजाओं और कैबिनेट सहित आधिकारिक मेहमान उसके बाद गवर्नमेंट हाउस से काउंसिल चैंबर तक के जुलूस में शामिल हुए. मैंने आज तक जिन लोगों से भी बात की है, उनमें से किसी ने पहले कभी ऐसी भीड़ नहीं देखी थी. जितने भी आयोजन हुए, उन सबमें लोग जुलूस के रास्ते में जमा होते गए और संभव होने पर उन्होंने मेरा और मेरी पत्नी का सुबह में शानदार स्वागत किया.
लॉर्ड माउंटबेटन
राष्ट्रपति भवन, एक समय इस इमारत को ‘ब्रिटिश साम्राज्य का नगीना’ कहा जाता था, वह भारतीय गणतंत्र का प्रतीक बना.
देशवासियों को संबोधित करते जवाहरलाल नेहरू
(फोटो: Nehru Memorial)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जवाहरलाल नेहरू और दूसरे कई भारतीय नेता भीड़ और ‘जनता’ के इस भेद को नहीं मानते थे. आजादी का जश्न कई मायनों में ‘अभिजात्य’ था, लेकिन गवर्नमेंट हाउस और असेंबली बिल्डिंग (जिसे बाद में संसद भवन का नाम दिया गया) का इस्तेमाल ‘रिपब्लिकनिज्म’ के सशक्त विचार को उभारने के लिए किया गया.

इंडियन रिपब्लिक और उसकी जनता

14 अगस्त, 1947 के संविधान सभा के सत्र में यह तय हुआ कि भारतीय लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि होगी. इसी सत्र में नेहरू ने ‘नियति से मुलाकात’ वाला ऐतिहासिक भाषण दिया था. माउंटबेटन ने गवर्नमेंट हाउस के बाहर जिस भीड़ का जिक्र किया था, उसकी बड़ी भूमिका ना सिर्फ लोकतांत्रिक संस्थाओं के कामकाज में होनी थी, बल्कि गवर्नमेंट हाउस जैसी औपनिवेशिक इमारतों की तकदीर तय करने में भी उन्हें बड़ा रोल अदा करना था.

‘लोकतंत्र और गणतंत्र’ के आदर्शों का इस्तेमाल करके भीड़ और जनता के बीच की खाई पाटी गई. शायद इसी वजह से नेहरू ने दिल्ली के स्कूलों बच्चों को आधिकारिक आयोजन का हिस्सा बनाने का फैसला किया था.

अखबार में उस समय की जो खबरें छपी थीं, उनमें बताया गया कि दिल्ली के स्कूलों में आजादी के मौके पर मिठाइयां बांटी गईं और छात्रों को स्कूल ड्रेस पर लगाने के लिए तिरंगे का बैज दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गवर्नमेंट हाउस से राष्ट्रपति भवन तक का सफर

1950 में गवर्नमेंट हाउस का नाम राष्ट्रपति भवन किया गया. इस इमारत और आम भारतीयों की रोजमर्रा की जिंदगी के बीच एक तार जोड़ने में देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने बड़ी भूमिका निभाई.

अपने आधिकारिक पत्राचार में उन्होंने लिखा है, ‘मैंने राष्ट्रपति भवन को अंदर से भारतीय बनाने के लिए एक और कदम उठाया है. मैं इसके कमरों को देश में बने हैंडीक्राफ्ट से सजाना चाहता हूं. मुझे खुशी है कि कई राज्यों ने एक-एक कमरे को सजाने की सहमति दी है या वे हमें अपने यहां की खास चीजें दे रहे हैं, जिनका इस्तेमाल हम इन्हें फर्निश करने में कर सकते हैं.’

वक्त के साथ राष्ट्रपति भवन का भारतीयकरण बढ़ता गया. एक समय इस इमारत को ‘ब्रिटिश साम्राज्य का नगीना’ कहा जाता था, वह भारतीय गणतंत्र का प्रतीक बना, जिस पर सिद्धांत पर देश की जनता का अधिकार है और जिसमें अब चुने हुए प्रतिनिधि रामनाथ कोविंद रहने जा रहे हैं.

(लेखक सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसायटीज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं. इनसे @Ahmed1Hilal पर संपर्क किया जा सकता है. इस आर्टिकल में छपे विचार उनके अपने हैं. इसमें क्‍व‍िंट की सहमति होना जरूरी नहीं है)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

[ हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें. ]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×