ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिर्फ टिकटॉक जैसी ऐप पर बैन से नहीं बनेगी बात,चीन से और भी खतरे  

राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए टिकटॉक,यूसी ब्राउजर जैसे 59 चीनी ऐप पर बैन लगा दिया गया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टिकटॉक दरअसल एक राजनीतिक हथियार है. इसकी ताकत अमेरिका में 20 जून को दिखी जब अमेरिका के लड़कों ने टिकटॉक के जरिए डोनाल्ड ट्रंप की पहली चुनावी रैली को फ्लॉप करा दिया जो टुलसा में हुई थी.  दरअसल इसे एक सोशल कम्युनिटी ऐप के रूप में देखा जाता है, जबकि सच्चाई यह है कि ये एक जासूसी एप्प स्पाईवेयर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अभी पिछले हफ्ते ही खबर आयी थी कि टिकटॉक ने भारतीय आईफोन यूजर्स की जासूसी की. iPhone के यूजर जब iOS 14 का बीटा वर्सन टेस्ट कर रहे थे, तब टिकटॉक ने फोन में जासूसी की, वो भी बेहद बारीक.  यूजर फोन पर जो भी लिख रहे थे, साधारण टेक्स्ट हो या पासवर्ड, उसे टिकटॉक कैप्चर करके अपने सर्वर पर डाल रहा था.   

जब ये बात सामने आई तब टिकटॉक की मालिक कंपनी बाइटडान्स ने इसे एक बग बताया और इसका दोष गूगल के पुराने सॉफ्टवेयर पर डाल दिया था.पिछले दिनों इस तरह की कई रिसर्च रिपोर्ट आईं जो बताती है कि टिकटॉक भारत के ज्यादातर iPhone की जासूसी कर चुका है.

राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए टिकटॉक,यूसी ब्राउजर जैसे 59 चीनी ऐप पर बैन लगा दिया गया है

टिकटॉक और UC ब्राउजर के अलावा शेयरइट तीसरा सबसे बड़ा एप्प है. दरअसल भारत सरकार की कई एजेंसियों ने समय-समय पर यह सिफारिश की थी कि इन एप्स को बंद किया जाए. जून के पहले हफ्ते में ऐसे 42 एप्प की एक सूची भी बनायी गई थी, लेकिन इस पर एक्शन अब हुआ है.
सरकार ने अभी जिन पर रोक लगाई है, वो सब ज्यादातर सोशल मीडिया कमोडिटी प्लेटफॉर्म या वीडियो प्लेटफॉर्म हैं, लेकिन इसके अलावा और भी कई बड़ी टेक कंपनियां हैं, जिनमें भारी चीनी निवेश है.

राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए टिकटॉक,यूसी ब्राउजर जैसे 59 चीनी ऐप पर बैन लगा दिया गया है

इनके पास जो भी डेटा है, वो इन्हीं चीनी कंपनियों की संपत्ति है. पेटीएम और जोमेटो ऐसी ही बड़ी कंपनियों में से है. पेटीएम में अलीबाबा का करीब 40 पर्सेंट का निवेश है और जोमेटो में एंट फाइनेंशियल का 15 पर्सेंट. आने वाले दिनों में ऐसी कंपनियों पर फोकस रहेगा जिनमें अलीबाबा और टेनसेंट जैसी कंपनियों के निवेश हैं.

ये भी पढ़ें- चीनी साइबर अटैक को कैसे फेल कर सकता है भारत, समझिए जयदेव रानाडे से

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×