ADVERTISEMENTREMOVE AD

मॉनसून में देरी, गिरता भू-जल स्तर और भट्टी की तरह तपती धरती

अच्छी खबर यह है कि देश के पश्चिमी हिस्सों में मॉनसून की बरसात शुरू हो गई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अच्छी खबर यह है कि देश के पश्चिमी हिस्सों में मॉनसून की बरसात शुरू हो गई है. 28 जून को देर शाम तक मुंबई में 12 घंटों के भीतर 150 मिलीमीटर पानी बरस गया. लेकिन पूरा जून निकल जाने के बाद भी देश के अधिकतर हिस्सों से मॉनसून नदारद ही रहा. मौसम विभाग कहता है कि दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में बारिश जुलाई के पहले हफ्ते में ही पहुंच पायेगी. हालांकि, वेबसाइट स्काइमेट वेदर ने शुक्रवार को बताया कि अरब सागर में दक्षिण पश्चिमी हवायें सक्रिय हुई हैं और मॉनसून द्वारिका से आगे बढ़कर भोपाल और जबलपुर तक पहुंच गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

परेशान होने की बात क्या है ये समझिए...

चिन्ता की बात ये है कि जून के महीने में - जो तकनीकी रूप से मॉनसून सीजन (जून-सितंबर) का पहला महीना है – रिकॉर्ड कम बरसात हुई है. सामान्य तौर पर जून में कुल मॉनसून का 17% पानी बरसता है लेकिन पिछले साल के मुकाबले इस साल आधी बारिश भी इस महीने में नहीं हो पाई. सवाल है कि क्या जुलाई और अगस्त में इस साल हुई कम बरसात की भरपाई हो पायेगी?

अब तक देश में कुल 92.4 मिलीमीटर बरसात हुई है जो कि सामान्य (144.3 मिमी) से 35% कम है. विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश और यूपी में यह कमी सबसे अधिक 60% है. तमिलनाडु और झारखंड में बरसात 55% कम हुई है.
अच्छी खबर यह है कि देश के पश्चिमी हिस्सों में मॉनसून की बरसात शुरू हो गई है.
बरसात की इस कमी का असर लू यानी हीटवेव के तौर पर देखने को मिला है. देश के कई हिस्सों में हीटवेव से सैकड़ों मौतें हुई हैं.
(फोटो: PTI)

बरसात की इस कमी का असर लू यानी हीटवेव के तौर पर देखने को मिला है. देश के कई हिस्सों में हीटवेव से सैकड़ों मौतें हुई हैं. इस साल मार्च के महीने से गर्मी का जो प्रचंड रूप दिखना शुरू हुआ उसके बाद करीब 100 दिन के भीतर ही 22 राज्यों की कुल 6 दर्जन से अधिक जगहों में हीटवेव की मार दिखी है.

0

डर है, आधी दुनिया में हर साल तापमान के रिकॉर्ड टूटते रहेंगे

यह डर है कि इस सदी के अंत तक आधी दुनिया में हर साल तापमान के रिकॉर्ड टूटते रहेंगे. इसकी मिसाल दुनिया के कई देशों में दिख रही है. कुवैत और सऊदी अरब जैसे देश तो भट्टी की तरह तप रहे हैं. कुवैत में तापमान 52ºC से अधिक नापा गया और सीधे सूरज के नीचे तो यह 63ºC रहा, जबकि सऊदी अरब के अल-मजमाह में तापमान 55ºC पहुंच गया.

उधर वैज्ञानिकों ने पाया है कि कनाडा के उत्तरी हिस्से में अनंतकाल से जमी बर्फ – जिसे पर्माफ्रॉस्ट भी कहा जाता है – अनुमानित समय से 70 साल पहले ही पिघलने लगी है. उत्तरी ध्रुव पर हो रही इस हलचल से वैज्ञानिक चकित और परेशान हैं. यह विनाशकारी परिवर्तन न केवल पिछले साल रिलीज हुई आईपीसीसी (IPCC) रिपोर्ट की चेतावनियों को सही साबित करता है बल्कि उससे कहीं अधिक बड़े संकट की ओर भी इशारा कर रहा है क्योंकि पर्माफ्रॉस्ट के पिघलने से कई हजार टन ग्रीन हाउस गैसें (मीथेन इत्यादि) रिलीज होंगी जो पहले ही गरमा रही धरती का तापमान और बढ़ायेंगी.

अच्छी खबर यह है कि देश के पश्चिमी हिस्सों में मॉनसून की बरसात शुरू हो गई है.
फ्रांस में गरमी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
(फोटोः Reuters)

दुनिया में हो रहे बदलाव का भारत पर कैसे पड़ेगा असर?

दुनिया में हो रहे ऐसे बदलावों का भारत के लिये क्या मतलब है? कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की रिपोर्ट कह चुकी है कि अपनी भौगोलिक स्थिति, बड़ी आबादी, मॉनसून आधारित कृषि और सी-फूड कारोबार पर करोड़ों लोगों की निर्भरता जैसे कारकों की वजह से भारत पर ग्लोबल वॉर्मिंग के दुष्प्रभावों का सबसे अधिक नुकसान होगा. हिमालयी ग्लेशियरों के तेजी से पिघलने की खबरें लगातार आती रही हैं और पिछले हफ्ते कोलंबिया विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं और वैज्ञानिकों ने एक रिपोर्ट में इन ग्लेशियरों के दुगनी रफ्तार से पिघलने की चेतावनी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगले साल तक 21 शहरों में खत्म हो सकता है ग्राउंडवॉटर: NITI आयोग

मौसम और कृषि विज्ञानियों को इस बात का डर है कि जून में बरसात की कमी की भरपाई अगर जुलाई से सितंबर की बीच नहीं हुई तो भूजल (ग्राउंडवॉटर) में भारी कमी आ सकती है. कुछ दिन पहले नीति आयोग की रिपोर्ट में कहा गया कि अगले साल तक देश के 21 बड़े शहरों में ग्राउंडवॉटर खत्म हो सकता है.

हालांकि, वॉशिंगटन पोस्ट की पत्रकार जोना स्लेटर ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया कि नीति आयोग को खुद पता नहीं था कि इस जानकारी – जो उसने 2018 में प्रकाशित रिपोर्ट में फुट नोट के तौर पर दी – का स्रोत क्या है. यह अलग बात है कि नीति आयोग ने अपनी रिपोर्ट में देश के 20 जिलों में पानी के अंधाधुंध रफ्तार से हो रहे दोहन का जिक्र किया है.
अच्छी खबर यह है कि देश के पश्चिमी हिस्सों में मॉनसून की बरसात शुरू हो गई है.
नीति आयोग ने अपनी रिपोर्ट में देश के 20 जिलों में पानी के अंधाधुंध रफ्तार से हो रहे दोहन का जिक्र किया है.
(फोटो: रॉयटर्स)

साफ है कि 21 महानगरों में भू-जल खत्म होने के आंकड़े को लेकर भले ही बहस हो सकती हो लेकिन देश में गंभीर जल संकट और बार-बार पड़ रहे सूखे से बिगड़ते हालात से इनकार नहीं किया जा सकता. पूरे देश में भूजल के स्तर में 54% तक गिरावट आ गई है और सरकार मानती है कि हर साल 2 लाख लोग इसलिये मर जाते हैं क्योंकि या तो उन्हें साफ पानी नहीं मिलता या फिर पानी मिलता ही नहीं है.

बढ़ती आबादी और संसाधनों पर दबाव के हिसाब से साल 2030 तक देश में पानी की मांग दोगुनी हो जायेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कहा है कि 2024 तक सारे घरों में पीने का पानी पहुंच जायेगा लेकिन मौजूदा हालात में पानी को लेकर मचे हाहाकार, मौसम के बिगड़ते मिजाज और जलवायु परिवर्तन के असर को देखते हुये यह आसान नहीं है. जल संरक्षण के लिये बड़े पैमाने पर काम करने के साथ जंगलों और नदियों के बचाने की सख्त जरूरत है.

(हृदयेश जोशी स्वतंत्र पत्रकार हैं. उन्होंने बस्तर में नक्सली हिंसा और आदिवासी समस्याओं को लंबे वक्त तक कवर किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×