ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजनाथ को दोष क्यों दें, फर्जी ट्विटर अकाउंट्स की तो बाढ़ आई है

ट्विटर पर फर्जी अकाउंट्स की बाढ़ आई हुई है, गलत ट्वीट पर प्रतिक्रिया देने के लिए राजनाथ सिंह की आलोचना हो रही है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

फर्जी अकाउंट्स पर प्रतिक्रिया देने वाले राजनाथ अकेले नहीं हैं. देश के गृहमंत्री ने कहा था कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के वामपंथी छात्रों का समर्थन 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज़ सईद ने किया.

पता चला कि एक फर्जी अकाउंट पर आए ट्वीट पर प्रतिक्रिया देने के चलते सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचना का सामना भी करना पड़ा. ऐसा कई बार हुआ है, जब फर्जी ट्वीट पर प्रतिक्रिया देने पर लोगों को गंभीर नुकसान उठाना पड़ा हो.

23 अप्रैल, 2015 को अमेरिकन न्यूज एजेंसी असोसिएटेड प्रेस का अकाउंट हैक कर लिया गया था. उस समय एक ट्वीट लिखा गया था कि व्हाइट हाउस में हुए धमाकों में राष्ट्रपति बराक ओबामा घायल हो गए हैं. जब तक सच्चाई सामने नहीं आई, इस खबर के बाद कुछ समय के लिए स्टॉक मार्केट गिर गया था.

No tweet found for this url

2012 में एक और फर्जी अकाउंट ने तेल की कीमतें बढ़ा दी थीं. इस बार एक फर्जी रूसी विदेश मंत्रालय ने ट्वीट किया था कि सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद की हत्या कर दी गई.

इस वक्त ट्विटर पर सभी बड़े न्यूज चैनलों के फर्जी अकाउंट्स की बाढ़ आई हुई है. इनकी पोस्ट्स पर हंसा जा सकता है, पर मीडिया और सरकार में बैठे लोगों को सतर्क रहना होगा.

तो अपने फायदे के लिए याद रखें कि ज्यादातर मशहूर अकाउंट्स फर्जी हैं.

ROFL गांधी राहुल

ट्विटर पर फर्जी अकाउंट्स की बाढ़ आई हुई है,  गलत ट्वीट पर प्रतिक्रिया देने के लिए राजनाथ सिंह की आलोचना हो रही है.
राहुल गांधी की फाइल फोटो (फोटो: पीटीआई)

राहुल गांधी पर सभी चुटकुले सुना रहे हैं. इनमें से कुछ मजेदार चुटकुले उनके पैरोडी अकाउंट से हैं. (@ROFLGandhi_) नाम का यह फर्जी अकाउंट सरकार, नेताओं या दुनियाभर में चल रही हर चीज पर प्रतिक्रिया देता है. हम बस उम्मीद ही कर सकते हैं कि असली राहुल गांधी को कहीं इसके कारण परेशानी न उठानी पड़ जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कब्र के भीतर से ओसामा

ओसामा बिन लादेन मारा जा चुका है, लेकिन ओसामा का ट्विटर अकाउंट अब भी कब्र के भीतर से बोलता है. इस अकाउंट पर डोनाल्ड ट्रंप, ओबामा और मध्य एशिया की राजनीति पर कई पोस्ट देखे जा सकते हैं. पर यहां स्पेशल फोर्स भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी, ये सब बस हल्का-फुल्का मजाक है.

मोदी काम कर रहे हैं

ट्विटर पर फर्जी अकाउंट्स की बाढ़ आई हुई है,  गलत ट्वीट पर प्रतिक्रिया देने के लिए राजनाथ सिंह की आलोचना हो रही है.
प्रधानमंत्री मोदी के साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली, वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी और वैंकेया नायडू. (फोटो: पीटीआई)

पीएम मोदी के काम, उनकी योजनाओं और नारों के बारे में इस अकाउंट पर लिखा जाता है. यह अकाउंट सरकार समर्थक मीडिया का भी मजाक बनाता है.

और फिर अर्णब गोस्वामी

ट्विटर पर फर्जी अकाउंट्स की बाढ़ आई हुई है,  गलत ट्वीट पर प्रतिक्रिया देने के लिए राजनाथ सिंह की आलोचना हो रही है.
टाइम्स नाउ के एंकर अर्णब गोस्वामी. (फोटो: Vetti Tunes/Youtube)

आखिर में आता है न्यूजमैन अर्णब गोस्वामी का फर्जी अकाउंट. बाकी पत्रकारों के भी फर्जी अकाउंट हैं, पर जितना हास्य अर्णब के अकाउंट पर है उतना कहीं और नहीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×